• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Ranbir Kapoor Buys new car Bentley Continental GT Worth Rs 8 Cr
Last Updated : गुरुवार, 4 अप्रैल 2024 (16:31 IST)

रणबीर कपूर ने खरीदी बेंटल कॉन्टिनेंटल GT-V8, जानिए कितनी है कीमत

Ranbir Kapoor Buys new car Bentley Continental GT Worth Rs 8 Cr - Ranbir Kapoor Buys new car Bentley Continental GT Worth Rs 8 Cr
Ranbir Kapoor New Car: फिल्म 'एनिमल' की जबरदस्त सक्सेस के बाद रणबीर कपूर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। अब वह जल्द ही नितेश तिवारी की 'रामायण' की शूटिंग भी शुरू करने जा रहे हैं। इसी बीच रणबीर ने खुद को एक लग्जरी कार गिफ्ट की है। एक्टर ने जेड ब्लैक कलर की बेंटले कॉन्टिनेंटल खरीदी है।
 
रणबीर कपूर की नई कार की कीमत 8 करोड़ रुपए बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी नई कार को ड्राइव करते नजर आ रहे हैं। 
 
क्या है कार की खासियत 
बेंटले कॉन्टिनेंटल GT-V8 में 4.0 लीटर की क्षमता का वी8 पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो 542बीएचपी का पावर और 770एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार का माइलेज करीब 12 किलोमीटर प्रतिलीटर है। कार में कई शानदार फीचर्स मौजूद है।
 
बता दें कि रणबीर कपूर के कार कलेक्शन में कई लग्जरी गाड़ियां शामिल है। उनके पास ऑडी A8 L, मर्सिडीज-AMG G 63, रेंज रोवर और ऑडी R8 जैसी कारे हैं।