मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. film 72 hoorain trailer released
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 28 जून 2023 (12:20 IST)

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुआ '72 हूरें' का ट्रेलर, दिखा आतंकवाद की दुनिया का काला चेहरा

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुआ '72 हूरें' का ट्रेलर, दिखा आतंकवाद की दुनिया का काला चेहरा | film 72 hoorain trailer released
Movie 72 Hoorain Trailer: आतंकवाद पर आधारित फिल्म '72 हूरें' को लेकर रिलीज से पहले ही विवाद शुरू हो गया है। हाल ही में सेंसर बोर्ड ने फिल्म के ट्रलर को आपत्तिजनक मानते हुए रिजेक्ट कर दिया था। इसके बाद मेकर्स ने इस फिल्म के ट्रोलर को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया है। हालांकि '72 हूरें' के ट्रेलर को थिएटर्स में नहीं दिखाया जाएगा।
 
फिल्म का ट्रेलर आतंकवाद की काली दुनिया के सच को उजागर करता नजर आ रहा है। ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया गया है कि एक शख्स धर्म के नाम पर लोगों का ब्रेनवॉश कर रहा है। वह लोगों को जन्नत में 72 हूरें मिलने का लालच देखर उन्हें आतंकी संगठन से जुड़ने के लिए उकसा रहा है। 
 
इसके बाद ट्रेलर में सुसाइड बॉम्बर बनकर मासूम लोगों की जान लेते दिखाया गया है। फिर ट्रेलर में एक ट्विस्ट आता है। सुसाइड बॉम्बर बनकर लोगों की जान लेने वाले दो आतंकवादी की रूह जन्नत में जाकर 72 हूरें मिलने का इंतजार करती हुई नजर आती है। वह कहते हैं, 'शायद 7 आसमना पार करके आने में हूरों को समय लग रहा है।'
 
बता दें कि '72 हूरें' 7 जुलाई 2023 को 10 भाषाओं में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन संजय पूरन सिंह ने किया है। फिल्म में आमिर बशीर और पवन मल्होत्रा अहम किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में उन युवाओं की कहानी को दिखाया गया है, जिनका ब्रेन वॉश करके ह्यूमन बॉम्बर बनाया जाता है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
क्या शादी के 7 साल बाद असिन की हुई पति संग अनबन? एक्ट्रेस ने बताया सच