मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. asin reacts to divorce rumours with husband rahul sharma
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 28 जून 2023 (12:46 IST)

क्या शादी के 7 साल बाद असिन की हुई पति संग अनबन? एक्ट्रेस ने बताया सच

क्या शादी के 7 साल बाद असिन की हुई पति संग अनबन? एक्ट्रेस ने बताया सच | asin reacts to divorce rumours with husband rahul sharma
actress asin: बॉलीवुड एक्ट्रेस असिन भले ही अब फिल्मों में नजर नहीं आती हो, लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। असिन ने 2016 में माइक्रोमैक्स के फाउंडर राहुल शार्म संग शादी रचाने के बाद फिल्म इंडस्ट्री से दुरी बना ली थी। असिन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं।
 
पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही थी कि असिन और राहुल की मैरिड लाइफ में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इस वजह से असिन ने अपने इंस्टा अकाउंट से पति के साथ अपनी सारी तस्वीरें डिलीट कर दी है। वहीं दोनों के जल्द तलाक लेने की खबरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी थी। 
 
अब इन खबरों पर असिन का रिएक्शन सामने आया है। एक्ट्रेस ने अपने पति संग अनबन की खबरों का जवाब दिया है। असिन ने एक पोस्ट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। असिन ने इस बात का खुलासा किया कि वह राहुल के साथ अपनी गर्मियों की छुट्टियों का आनंद ले रही हैं। 
 
असिन ने लिखा, अभी हमारी गर्मियों की छुट्टियों के बीच में, हम सचमुच एक-दूसरे के सामने बैठकर नाश्ते का आनंद ले रहे थे और कुछ बहुत ही कल्पनाशील और पूरी तरह से आधारहीन 'समाचार' के बारे में पता चला। यह उस समय की याद दिलाता है जब हम अपने फैमिली के साथ घर पर बैठकर हमारी शादी की प्लानिंग बना रहे थे। उस दौरान हमें सुनने में आया कि हमारा ब्रेकअप हो गया है। सच में?! कृपया बेहतर करें। आप लोगों का दिन मंगलमय हो।
 
बता दें कि असिन आखिरी बार साल 2015 में रिलीज फिल्म 'ऑल इज वेल' में नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने 2016 में राहुल शर्मा से शादी रचाई। शादी के बाद असिन भी अपने पति संग बिजनेस में जुड़ गईं। असिन और राहुल की एक बेटी भी है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की 'सत्यप्रेम की कथा' को सेंसर बोर्ड से मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स