शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. chek out what nawazuddin siddiqui says about Bigg Boss ott 2 contestant Alia Siddiqui
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 जून 2023 (18:41 IST)

Bigg Boss OTT 2 : आलिया सिद्दिकी के लिए नवाजुद्दीन ने की दुआ, कहा- आलिया खुश रहे

Bigg Boss OTT 2 :  आलिया सिद्दिकी के लिए नवाजुद्दीन ने की दुआ, कहा- आलिया खुश रहे - chek out what nawazuddin siddiqui says about Bigg Boss ott 2 contestant Alia Siddiqui
बिग बॉस 2 ओटीटी में आलिया सिद्धिकी की बेबाकगिरी और रिश्तों को लेकर उनकी सीधी बातें लोगों को खूब पसंद आ रही हैं। भले ही आलिया और नवाज के बीच रिश्ते ठीक नही हैं लेकिन आलिया के लिए नवाज दिल से दे रहे हैं दुआ।
 
वैसे तो नवाज अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा बात नहीं करते लेकिन अपनी फ़िल्म के प्रमोशन के दौरान जब नवाजुद्दीन से आलिया के बारे में कहा गया कि वो बिग बॉस के घर मे अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा बात कर रही हैं तब नवाज ने कहा कि "ये सब करके अगर उन्हें खुशी मिलती हैं तो बेशक करें। आलिया बस खुश रहें। इससे ज्यादा मैं क्या कहूं? 
 
आलिया ने बिग बॉस के घर में आते ही सलमान के सामने कहा था कि इस शो में आने के लिए नवाज ने उन्हें अपना पूरा समर्थन दिया है। वे बच्चों को अपने साथ हॉलिडे पर भी ले जा रहे हैं ताकि आलिया शो पर अपना पूरा फोकस कर सके।
 
वैसे आपको बता दे कि आलिया घर मे अच्छा खेल रही हैं उनके टास्क से लेकर दोस्तो के साथ मस्ती,आलिया का गेम मिलाजुलाकर काफी अच्छा जा रहा हैं। अब आगे देखना हैं कि आलिया सिद्दिकी शो में बने रहने के लिए क्या-क्या कमाल करती हैं।
ये भी पढ़ें
फेमस यूट्यूबर कुशा कपिल ने जोरावर सिंह संग तलाक का किया ऐलान, लिखा इमोशनल पोस्टर