शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kusha kapila announced divorce from zorawar singh ahluwalia
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 28 जून 2023 (10:54 IST)

फेमस यूट्यूबर कुशा कपिल ने जोरावर सिंह संग तलाक का किया ऐलान, लिखा इमोशनल पोस्टर

फेमस यूट्यूबर कुशा कपिल ने जोरावर सिंह संग तलाक का किया ऐलान, लिखा इमोशनल पोस्टर | kusha kapila announced divorce from zorawar singh ahluwalia
kusha kapila: फेमस यूट्यूबर कुशा कपिला पति जोरावर सिंह अहलूवालिया से अलग हो गई हैं। कुशा ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है। कुशा ने एक लंबा चौड़ा नोट शेयर करके तलाक की जानकारी दी है। दोनों ने साल 2017 में शादी रचाई थी।
 
कुशा ने लिखा, जोरावर और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। यह किसी भी लिहाज से आसान फैसला नहीं है, लेकिन हम जानते हैं कि हमारी जिंदगी के इस मोड़ पर यह सही फैसला है। हमने जो प्यार और जिंदगी एक साथ साझा की है वह सबकुछ हमारे लिए बना रहा, लेकिन दुख की बात है कि जो हम वर्तमान में अपने लिए चाहते हैं वह नहीं हो रहा है। हमने तब तक अपना सब कुछ दिया जब तक हम ऐसा नहीं कर सके।
 
उन्होंने लिखा, किसी रिश्ते का खत्म होना दिल तोड़ने वाला है और यह हमारे और हमारे परिवारों के लिए एक कठिन परीक्षा रही है। शुक्र है, हमारे पास इसे प्रोसेस करने के लिए कुछ समय था, लेकिन हमने जो एक साथ पल साझा किए और जो भी कुछ बनाया वह एक दशक से अधिक समय तक अटका रहा। 
 
कुशा ने लिखा, हमें अभी भी और बहुत कुछ की जरूरत है हमारे जीवन के अगले फेज में जाने के लिए बहुत ज्यादा समय और उपचार लगेगा। हमारा इस समय पूरा ध्यान इस बात पर है कि इस समय हम एक-दूसरे के प्रति प्यार, सम्मान और समर्थन दिखाएं।
 
बता दें कि कुशा और जोरावर सिंह दोनों ही फेमस यूट्यूबर है। दोनों अक्सर साथ में मजेदार वीडियो बनाकर फैंस के साथ शेयर करते थे। जोरावर सिंह अहलूवालिया और कुशा कपिला ने 5 मई 2017 में एक इंटीमेट वेडिंग फंक्शन में शादी रचाई थी। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'आदिपुरुष' को लेकर चल रहे विवाद के बीच एक बार फिर टीवी पर टेलीकास्ट होगी 'रामायण', जानिए कब देख सकेंगे दर्शक