शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hrithik roshan first look out from fighter film will be released on 25 jan 2024
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 26 जून 2023 (17:45 IST)

'फाइटर' से सामने आया रितिक रोशन का फर्स्ट लुक, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

'फाइटर' से सामने आया रितिक रोशन का फर्स्ट लुक, इस दिन रिलीज होगी फिल्म | hrithik roshan first look out from fighter film will be released on 25 jan 2024
hrithik roshan first look: बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन की अपकमिंग फिल्म 'फाइटर' अपनी घोषणा के वक्त से ही सुखिँयों में हैं। इस फिल्म में रितिक के साथ दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
 
इस फिल्म की रिलीज डेट काफी पहले ही सामने आ चुकी हैं। वहीं फिल्म का एक छोटा सा टीजर भी शेयर किया गया था। वहीं अब 'फाइटर' से रितिक रोशन का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। रितिक रोशन ने 'फाइटर' से अपनी एक तस्वीर शेयर की है। 
 
इस तस्वीर में रितिक का बैकसाइड नजर आ रहा है। वह स्क्वाड्रन लीडर के लुक मे नजर आ रहे हैं। रितिक एयरफोर्स पायलट की यूनिफॉर्म पहने फाइटर जेट के बीच खड़े नजर आ रहे हैं। इसके साथ रितिक ने लिखा, 'फाइटर को आने में बस 7 महीने बाकी। 25 जनवरी 2024 को रिलीज हो रही है।'
 
रितिक रोशन और दीपिका के फिल्म के हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन्स के लिए हॉलीवुड स्टंटमैन ट्रेनिंग ली है। फिल्म में एक्शन सीन्स को हॉलीवुड के स्टंटमैन कोरियोग्राफ किया है और इसके लिए दोनों की कड़ी ट्रेनिंग हुई है। 
फिल्म 'फाइटर' को सिद्धार्थ आनंद निर्देशित कर रहे हैं। इससे पहले रितिक और सिद्धार्थ बैंग बैंग और वॉर में साथ काम कर चुके हैं। फिल्म में रितिक रोशन पहली बार फाइटर जेट पायलट के रोल में नजर आएंगे। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
झरने के पास जाएं तो 5 सावधानियां आजमाएं