बुधवार, 3 सितम्बर 2025
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 19 contestants full list boxer mike tyson enter salman khans show
Last Updated : शनिवार, 23 अगस्त 2025 (11:17 IST)

Bigg Boss 19 की कंफर्म कंटेस्टेंट्स लिस्ट आई सामने, माइक टायसन के नाम की भी हो रही चर्चा

Bigg Boss 19 Update
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड प्रीमियर 24 अगस्त से होने जा रहा है। फैंस जानने के लिए बेताब है कि आखिर इस सीजन में कौन-कौन से सेलेब्स बिग बॉस के घर में शिरकत करने वाले हैं। वहीं अब शो के 18 कंटेस्टेंट की एक लिस्ट सामने आई है। माना जा रहा है ये नाम बिग बॉस के घर में एंट्री करने के लिए कंफर्म है।  
 
खबरों के अनुसार 'बिग बॉस 19' में म्यूजिक कंपोजर-सिंगर अमाल मलिक, राइटर-एक्टर जीशान कादरी, एक्टर गौरव खन्ना, अभिषेक बजाज, यूट्यूबर मृदुल तिवारी, मॉडल नेहल चुडासमा, एक्टर-मॉडल बशीर अली, कंटेंट क्रिएटर कपल आवेज दरबार-नगमा मिराजकर, टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर, मोटिवेशनल स्पीकर तान्या मित्तल का नाम शामिल है। 
 
इसके अलावा तानिया मित्तल, नटाइला, नीलम गिरी, मृदुल तिवारी, आवेज दरबार, शहबाज बादेशा, प्रणित मोरे, डीनो जेम्स, कुनीचका सदानंद और अतुल किशन जैसे कलाकारों का नाम भी शामिल है। 
 
यह भी खबर है कि मशहूर इंटरनेशनल बॉक्सर माइक टायसन भी 'बिग बॉस 19' का हिस्सा बनने वाले हैं। हालांकि वो लंबे वक्त तक शो में नहीं टिकेंगे। माइक टायशन बतौर गेस्ट कंटेस्टेंट 7 से 10 दिन तक बिग बॉस के घर में रहेंगे। 
 
कब और कहां देख सकेंगे शो
'बिग बॉस 19' का प्रीमियर 24 अगस्त को होने जा रहा है। इस बार बीबी हाउस की थीम घरवालों की सरकार है। यह शो कलर्स टीवी पर रात 10.30 बजे टेलीकास्ट होगा। इसके अलावा यह शो टीवी से पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर राज 9 बजे आएगा।