• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. 90s Actress Sonam says Every actor is a hero on OTT
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 26 जून 2023 (15:35 IST)

एक्ट्रेस सोनम ने जताई डिजिटल प्लेटफॉर्म ओटीटी पर काम करने की इच्छा, बोलीं- ओटीटी पर हर अभिनेता हीरो

एक्ट्रेस सोनम ने जताई डिजिटल प्लेटफॉर्म ओटीटी पर काम करने की इच्छा, बोलीं- ओटीटी पर हर अभिनेता हीरो | 90s Actress Sonam says Every actor is a hero on OTT
Actress Sonam: एक्ट्रेस सोनम ने 90 के दशक में अपने असाधारण प्रदर्शन से कई लोगों का दिल जीता है, उन्होंने 'सर्वोत्कृष्ट बॉलीवुड हीरोइन' की भूमिका से आगे बढ़कर कुछ लोकप्रिय डांस नंबर भी दिए। एक नहीं बल्कि तीन फिल्मों में मुख्य अभिनेत्री के रूप में अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के साथ काम करने से लेकर, ऋषि कपूर, मिथुन चक्रवर्ती, जैकी श्रॉफ, गोविंदा, संजय दत्त और चंकी पांडे जैसे मशहूर एक्टर्स के साथ काम किया।
 
इतना ही नहीं सोनम ने प्रोसेनजीत चटर्जी और चिरंजीवी जैसे पैन-इंडिया स्टार्स के साथ अपने एक्टिंग दौर में जबरदस्त प्रसिद्धी और प्रशंसा अर्जित की। आज बला की खूबसूरत यह एक्ट्रेस इतने सालों तक अपना आकर्षण बरकरार रखते हुए कैमरे का सामना करने और सुर्खियों में चमकने के लिए तैयार हैं। 
 
ओटीटी द्वारा दिलचस्प कॉन्टेंट परोसे जाने पर सोनम ने प्लेटफार्म की तारीफ करते हुए कहा, ओटीटी पर हर अभिनेता हीरो है क्योंकि ओटीटी प्लेटफार्मों पर सामग्री बहुत समृद्ध है। मैं मिर्ज़ापुर सीरीज़ और जामताड़ा की बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मैंने उन्हें बार-बार देखा है। ये कहानियाँ कितनी सशक्त और दिलचस्प हैं। 
 
उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि कहानियां बदल गई हैं, निर्माता यह देख रहे हैं कि हर किरदार अलग दिखे और उस किरदार को निभाने वाला हर अभिनेता दर्शकों के दिमाग पर अपनी छाप छोड़े। मैं आज किसी ओटीटी शो के लिए तुरंत हां कह दूंगी।
 
सोनम 90 के दशक में बनी कई ब्लॉकब्स्टर्स जैसे अजूबा, त्रिदेव और विश्वात्मा का हिस्सा बन चुकी हैं। अब उनके फैंस उन्हें एक बार फिर स्क्रीन पर राज करते हुए देखने के लिए काफी आतुर हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
शूटिंग के दौरान घायल हुए साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन, घुटने की होगी सर्जरी