• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kapil sharma reveled that he took 35 family members with wife ginni on honeymoon
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 26 जून 2023 (14:11 IST)

कपिल शर्मा और गिन्नी के साथ हनीमून पर 35 लोग गए थे साथ, कॉमेडियन ने बताया मजेदार किस्सा

कपिल शर्मा और गिन्नी के साथ हनीमून पर 35 लोग गए थे साथ, कॉमेडियन ने बताया मजेदार किस्सा | kapil sharma reveled that he took 35 family members with wife ginni on honeymoon
Kapil Sharma Honeymoon: कपिल शर्मा के पॉपुलर कॉमेडी शो में कई बॉलीवुड सितारें अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचते हैं। इस बार कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी अपनी फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' का प्रमोशन करने 'द कपिल शर्मा' शो के सेट पर पहुंचे। शो में कार्तिक और कियारा के साथ गजराज राव और सुप्रिया पाठक ने भी शिरकत की।
 
शो में कपिल शर्मा ने सभी सितारों के साथ जमकर मस्ती की। इस दौरान कपिल शर्मा ने अपने हनीमून से जुड़ा एक राज भी खोला। कपिल शर्मा ने बताया कि उनके और गिन्नी के साथ हनीमून ट्रिप पर 35 और लोग गए थे। 
 
कपिल शर्मा ने कहा, मैं मजाक नहीं कर रहा। 24 दिसंबर को हमारा रिसेप्शन था और उसके बाद गिन्नी की बहन और उनकी सास और मेरी बहनें और मां हम सब मिलकर हनीमून के लिए इटली गए। हमारे हनीमून पर हमारे साथ कुल 37 लोग थे। यदि आप देखें तो तकनीकी रूप से हमने मुंबई वापस आने के बाद अपना हनीमून मनाया।
 
बता दें कि कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ कॉलेज के दिनों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों ने 12 दिसंबर 2018 को शादी रचाई थी। कपिल और गिन्नी अब दो बच्चों बेटी अनायरा और बेटा त्रिशान के माता-पिता है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'द केरल स्टोरी' के मेकर्स लेकर आ रहे एक और चौंकाने वाली कहानी, फिल्म बस्तर का किया ऐलान