• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. the kerala story makers announce next film bastar
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 26 जून 2023 (14:49 IST)

'द केरल स्टोरी' के मेकर्स लेकर आ रहे एक और चौंकाने वाली कहानी, फिल्म बस्तर का किया ऐलान

'द केरल स्टोरी' के मेकर्स लेकर आ रहे एक और चौंकाने वाली कहानी, फिल्म बस्तर का किया ऐलान | the kerala story makers announce next film bastar
film bastar: निर्माता विपुल अमृतलाल शाह और निर्देशक सुदीप्तो सेन की पिछली रिलीज फिल्म 'द केरल स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था। इस फिल्म ने लगभग 256 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। लड़कियों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन करने और फिर उन्हें आतंकी संगठन में शामिल करने पर आधारित इस फिल्म में अदा शर्मा लीड रोल में नजर आई थीं।
 
वहीं अब 'द केरल स्टोरी' जैसी सुपरहिट मूवी देने वाली डायरेक्टर-प्रोड्यूसर की यह जोड़ी एक बार फिर साथ आ रही है। उन्होंने अपनी अगली फिल्म 'बस्तर' का ऐलान किया है। मेकर्स ने एक पोस्टर रिलीज करते हुए फिल्म 'बस्तर' की घोषणा की है। यह फिल्म अगले साल 5 अप्रैल को रिलीज होगी।
 
पोस्टर में देख सकते हैं कि शांतिपूर्ण माहौल के बीच, फिल्म का टाइटल लाल रंग से रंगा हुआ दिखाई दे रहा है। कहा जा रहा है कि विपुल अमृतलाल शाह की आगामी फिल्म बस्तर एक और चौंकाने वाली और आंखें खोलने वाली फिल्म है, जो एक और सच्ची घटना से प्रेरित होगी। 
 
फिल्म का टाइटल अनाउंसमेंट पोस्टर भी इस बात की गवाही देता है जिसपर लिखा है, एक और सच्चाई जो देश को चौंका देगी। जैसा कि हम टाइटल अनाउंसमेंट पोस्टर में पढ़ सकते हैं जिसमें लिखा है, छिपा हुआ सच जो देश में तूफान लेकर आएगा।
 
बस्तर का प्रोडक्शन लास्ट मॉन्क मीडिया के सहयोग से सनशाइन पिक्चर्स लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। फिलहाल इस फिल्म के स्टारकास्ट को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
क्या गहना वशिष्ठ ने रचाई फैजान अंसारी संग शादी? एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई