अमिताभ बच्चन ने तोड़ी नंगे पैर फैंस से मिलने की परंपरा, ब्लॉग में बताई वजह
amitabh bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। बिग बी की एक झलक पाने के लिए मुंबई में उनके घर हर दिन हजारों फैंस पहुंचते हैं। अमिताभ भी हर रविवार फैंस से मिलने के लिए जलसा से बाहर आते हैं और यह सिलसिला कोरोनाकाल को छोड़कर सालों से जारी है।
अमिताभ बच्चन अपने फैंस से मिलने के लिए जलसा से बाहर हमेशा नंगे पैर या मोजे पहनकर आते हैं। वह कभी जूते या चप्पल नहीं पहनते हैं। लेकिन इस बार बिग बी ने यह नियम तोड़ दिया है। इसकी वजह भी अमिताभ ने अपने ब्लॉग में बताई है।
अमिताभ ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'और आज एक बड़ा अंतर है..जूते.. जूते पहने हुए हैं, क्योंकि कल दिनभर नंगे पैर शूटिंग करने की वजह से पैर में छाले हो गए। पहले भी इस तरह की समस्या हुई है। इसलिए सावधानी बरत रहा हूं...इसलिए मंदिर अभी भी मंदिर ही है और अगली बार सम्मान रखा जाएगा।
अमिताभ ने यह भी बताया कि जलसा के गेट के दोनों तरफ पीने के पानी में नींबू डालकर रखा जाता है ताकि लोग प्यास बुझा सकें। हाइजीन मेनटेन रहे इसके लिए पेपर ग्लासेज का यूज किया जाता है।
बता दें कि बीते दिनों अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट साझा कर बताया था कि वह फैंस से मिलने बाहर नंगे पैर क्यों आते हैं। उन्होंने लिखा था, 'मुझसे हमेशा यह पूछा जाता है कि 'नंगे पैर प्रशंसकों से मिलने कौन जाता है'? मैं उनसे कहता हूं, मैं जाता हूं....आप मंदिर नंगे पैर जाते हैं....इतवार को आने वाले मेरे शुभ चिंतक मेरे लिए मंदिर के समान हैं।