रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Satinder Sartaaj love song Paris Di Jugni released
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 26 जून 2023 (16:56 IST)

सतिंदर सरताज का लव सॉन्ग 'पेरिस दी जुगनी' हुआ रिलीज

सतिंदर सरताज का लव सॉन्ग 'पेरिस दी जुगनी' हुआ रिलीज | Satinder Sartaaj love song Paris Di Jugni released
Paris Di Jugni song: मशहूर पंजाबी कलाकार सतिंदर सरताज का टी-सीरीज़ निर्मित लव सॉन्ग 'पेरिस दी आज रिलीज हो गया है। 'पेरिस दी जुगनी' गाने में फ्रेंच और पंजाबी का अनूठा मिश्रण है। इस गाने को सतिंदर ने गाया, लिखा और कंपोज भी किया है। टी-सीरीज़ द्वारा निर्मित, यह गाना पृष्ठभूमि के रूप में पेरिस के आकर्षक शहर को दर्शाता है।
 
इस गाने का म्यूजिक टेलेंटेड पार्टनर्स इन राइम्स द्वारा दिया गया है और समीर चरेगांवकर द्वारा मिक्स और मास्टर किया गया है। सनी ढिन्से द्वारा निर्देशित, 'पेरिस दी जुगनी' का संगीत वीडियो शानदार पेरिसियन दृश्यों के साथ गाने के सार को दर्शाता है। 
 
रेमंत मारवाहा द्वारा परिकल्पित, वीडियो में सतिंदर सरताज के साथ खूबसूरत यास्मीन सिंह भी नज़र आ रही हैं। सतिंदर सरताज ने कहा, 'पेरिस दी जुगनी' मेरे दिल के काफी करीब है। इसने मुझे दो खूबसूरत भाषाओं को मिश्रित करने और संगीत के माध्यम से पेरिस के जादू को प्रदर्शित करने की इजाजत दी। मुझे उम्मीद है कि इस फुट-टैपिंग प्रेम गीत का आनंद हर कोई उठाएगा।
 
निर्देशक सनी ढिन्से ने कहा, 'पेरिस दी जुगनी' के साथ, हमारा उद्देश्य गीत और शहर दोनों के सार को पकड़ना है,इस गाने के शानदार विज़ुअल जो सतिंदर सरताज के मंत्रमुग्ध कर देने वाले गायन का पूरक है। टी-सीरीज़ द्वारा निर्मित सतिंदर सरताज का 'पेरिस दी जुगनी' अब टी-सीरीज़ के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'आदिपुरुष' के मेकर्स को हाईकोर्ट ने लगाई फटकार, कहा- धार्मिक ग्रंथों को तो बख्श दीजिए