बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss ott 2 salman khan slams aaliya siddiqui for talking about personal matters
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 25 जून 2023 (13:09 IST)

Bigg Boss OTT 2 : नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्स वाइफ आलिया को भारी पड़ा पर्सनल लाइफ की बात करना, सलमान ने लगाई फटकार

Bigg Boss OTT 2 : नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्स वाइफ आलिया को भारी पड़ा पर्सनल लाइफ की बात करना, सलमान ने लगाई फटकार | bigg boss ott 2 salman khan slams aaliya siddiqui for talking about personal matters
Bigg Boss OTT 2: सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस शो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्स वाइफ आलिया सिद्दीकी ने भी एंट्री की है। इस शो में आलिया नवाज से तलाक के साथ अपने इटालियन बॉयफ्रेड और बच्चों के बारे में खुलकर बात करती नजर आ रही हैं। 
 
वहीं अब शो में सलमान खान शो में आलिया सिद्दीकी को जमकर फटकार लगाते नजर आने वाले हैं। सलमान खान ने हाल ही के एपिसोड में बेबिका धुर्वे के बारे में झूठी बातें फैलाने पर आकांक्षा पुरी को डांट लगाई है। इसके साथ ही आलिया की भी जमकर क्लास लगाई है।
 
दरअसल, बिग बॉस में वीकेंड के वार में बेबिका को लेकर आकांक्षा ने कुछ झूठी बाते कही थी। आकांक्षा का कहना है कि बेबिका को मदद की जरूरत थी और वह काफी खतरनाक भी है। इन सभी बातों को लेकर सलमान ने आकांक्षा को खूब डांट लगाई।
 
इस बाद सलमान ने आलिया सिद्दीकी की भी खिंचाई की। सलमान खान ने कहा कि आप उसे बुलाने की बजाय उसे शांत करने की कोशिश कर सकते थे। आलिया से सलमान कहते हैं, आलिया ध्यान से सुनों, हमें आपकी पर्सनल लाइफ में कोई इंट्रेस्ट नहीं है, आपके पति, सास-बहू और बाकी रिश्तेदारों से क्या हुआ हमकों नहीं जानना है।
 
सलमान ने कहा, अगर आपको लगता है आप इस शो में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइम-लाइट में रहोगी तो आप गलत हो। हम सबने आपका वर्जन सुन लिया है। लेकिन ये सब आगे नहीं चलने वाला है। ये सब इधर नहीं होनेका। इस पर आलिया जवाब देती हैं कि उन्होंने सिर्फ अभिषेक को इस बारे में बताया था।
 
सलमान ने साफ तौर पर आलिया को पर्सनल लाइफ के बारे में बात करने से मना किया है। जिस पर आलिया ने भी हामी भरी कि ऐसा दोबारा नहीं होगा। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
Happy Birthday : अपने सिने करियर में करिश्मा कपूर को मिला 3 बार फिल्म फेयर पुरस्कार