शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. fan jumped barricating to meet akshay kumar video goes viral
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 20 फ़रवरी 2023 (11:27 IST)

अक्षय कुमार से मिलने के लिए फैन ने तोड़ी बैरिकेडिंग, बॉडीगार्ड ने मारा धक्का तो एक्टर ने किया यह काम

akshay kumar
अपने फेवरेट स्टार से मिलने के लिए फैंस किसी भी हद तक पहुंच जाते हैं। हाल ही में अक्षय कुमार को लेकर एक फैन की ऐसी ही दीवानगी देखी गई। वह बेरिकेड्स कूदकर अक्षय कुमार से मिलने पहुंच गया। 

 
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सेल्फी' के प्रमोशन में बिजी है। इसी सिलसिले में अक्षय पुणे पहुंचे थे, जहां उनकी एक झलक पाने के लिए हजारों फैंस पहुंचे थे। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 
 
वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार की सुरक्षा के लिए कई सारे बॉडीगार्ड्स और बैरिकेड लगाए हुए हैं। इसी बीच एक फैंन अक्षय से मिलने के लिए बैरिकेड कुदने की कोशिश करता है। लेकिन बॉडीगार्ड उस फैन को धक्का देकर गिरा देते हैं।
 
बॉडीगार्ड के धक्का देने से वो शख्स जमीन पर गिर जाता है। इसके बाद एक्टर अपने गार्ड के बीच में से जाकर अपने फैन को गले लगा लेते हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस अक्षय कुमार की जमकर तारीफ कर रहे हैं। 
 
फिल्म सेल्फी में अक्षय कुमार के साथ इमरान हाशमी, नुसरत भरुचा और डायना पेंटी अहम किरदार में हैं। यह फिल्म 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' का पहला शेड्यूल पूरा, अब स्कॉटलैंड में होगी शूटिंग