मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aditi rao hydari is a vision to behold in the trailer of taj divided by blood
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 19 फ़रवरी 2023 (12:28 IST)

'ताज : डिवाइडेड बाई ब्लड' के ट्रेलर में अनारकली के रूप में दिखा अदिति राव हैदरी का रॉयल अंदाज

web series
बॉलीवुड एकट्रेस अदिति राव हैदरी को ऑन-स्क्रीन शानदार परफॉर्मेंस देने के लिए जाना जाता है। विभिन्न परियोजनाओं में मंत्रमुग्ध कर देने वाले प्रदर्शनों के बाद, ब्लॉक पर नवीनतम 'ताज : डिवाइडेड बाई बल्ड' है। हाल ही में इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज हुआ है।

 
ट्रेलर में तीन भाइयों को दिखाया गया है जो एक दूसरे से पूरी तरह से अलग हैं और अगले राजा बनने के लिए अपने कौशल को निखारने की राह पर हैं। हालांकि, उन्हें वह चीज छोड़नी होगी जो उन्हें सबसे ज्यादा प्यारी है। अनारकली के रूप में ट्रेलर से अदिति राव की झलक लालित्य और सुंदरता बिखेरती है। 
 
सफेद अनारकली में अदिति राव हैदरी का पल भर का डांस निश्चित रूप से शो चुराने वाला है। जब सीरीज अंत में रिलीज़ होगी तो हम उसे देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते। अदिति अपने किरदार में अलौकिक दिख रही हैं। दर्शकों ने भी प्रशंसा की है कि वह कितनी नाजुक लेकिन उग्र है।
 
सीरीज में नसीरुद्दीन शाह अकबर के रूप में, आशिम गुलाटी राजकुमार सलीम के रूप में, और राहुल बोस मिर्जा हकीम के रूप में हैं। सीरीज संयुक्त रूप से रोनाल्ड स्कैल्पेलो, विभु पुरी और प्रशांत सिंह द्वारा निर्देशित है। यह सीरीज 3 मार्च 2023 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
तुर्किए-सीरिया भूकंप प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आईं सनी लियोनी, दान करेंगी कमाई का 10 प्रतिशत हिस्सा