गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. prabhas starrer film project k release date out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 18 फ़रवरी 2023 (15:00 IST)

महाशिवरात्रि पर प्रभास ने फैंस को दिया खास गिफ्ट, 'प्रोजेक्ट के' की रिलीज डेट से उठाया पर्दा

महाशिवरात्रि पर प्रभास ने फैंस को दिया खास गिफ्ट, 'प्रोजेक्ट के' की रिलीज डेट से उठाया पर्दा | prabhas starrer film project k release date out
साउथ सुपरस्टार प्रभास के पास इन दिनों कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। इन्हीं में से एक 'प्रोजेक्ट के' भी है। इस फिल्म में प्रभास के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन भी है। 

 
महाशिवरात्रि के मौके पर 'प्रोजेक्ट के' के मेकर्स ने प्रभास के फैंस को एक खास गिफ्ट दिया है। मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। मेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि यह फिल्म 12 जनवरी 2024 को रिलीज होगी। 
 
प्रभास ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में एक बड़ा सा हाथ नजर आ रहा है, जिसकी तरफ तीन बंदूकधारी लोग बंदूक ताने खड़े हैं। इसके साथ ही पोस्टर पर फिल्म की रिलीज डेट लिखी है।
 
'प्रोजेक्ट के' का निर्देशन नाग अश्विन कर रहे हैं। यह एक साइंस फिक्शन फिल्म है। फिल्म दो पार्ट में रिलीज होने वाली है। फिल्म का पहला पार्ट लोगों के बीच सस्पेंस बनाने का काम करेगा, वहीं दूसरे पार्ट में इसके सभी पत्ते खुलकर आएंगे।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
Tourism के साथ एडवेंचर का उठाना चाहते हैं लुत्फ, तो इन जगहों को करें एक्सप्लोर