गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mirzapur actor shahnawaz pradhan passes away after suffering a heart attack
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 18 फ़रवरी 2023 (11:13 IST)

'मिर्जापुर' के एक्टर शाहनवाज प्रधान का हुआ निधन, फंक्शन के दौरान आया हार्ट अटैक

'मिर्जापुर' के एक्टर शाहनवाज प्रधान का हुआ निधन, फंक्शन के दौरान आया हार्ट अटैक | mirzapur actor shahnawaz pradhan passes away after suffering a heart attack
वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में गुड्डू भैया के ससुर का किरदार निभाने वाले एक्टर शाहनवाज प्रधान का निधन हो गया है। एक्टर का निधन 17 फरवरी को हार्ट अटैक की वजह से हुआ। उन्होंने 56 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। 

 
खबरों के अनुसार शाहनवाज किसी फंक्शन में शामिल हुए थे उसी दौरान उन्हें सीने में तेज दर्द महसूस हुआ, जिसके बाद उन्हें तुरंत मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उनकी मौत हो गई। 
 
शाहनवाज प्राधन के को-एक्टर राजेश तैलंग ने उनके निधन की पुष्टि की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावनात्म नोट शेयर करते हुए लिखा, 'शाहनवाज भाई आखिरी सलाम!!! क्या गजब के जहीन इंसान और कितने बेहतर अदाकार थे आप, मिर्जापुर के दौरान कितना सुंदर वक्त गुजरा आपके साथ, यकीन नहीं हो रहा।'
 
शाहनवाज प्रधान कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम कर चुके थे। उन्होंने 'श्री कृष्णा' सीरियल में नंद बाबा का रोल निभाया था। वह देख भाई देख, अलिफ लैला, ब्योमकेश बख्शी और बंधन सात जन्मों का जैसे शोज में काम कर चुके थे। शाहनवाज ने प्यार कोई खेल नहीं, फैंटम और रईस जैसी फिल्मों में भी काम किया था। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
फिल्मसिटी में हादसा, अक्षय कुमार की फिल्म के मेकअप आर्टिस्ट पर तेंदुए ने किया हमला