• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 16 winner rapper mc stan broke shahrukh khan record with instagram live
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2023 (14:27 IST)

इंस्टा लाइव आकर 'बिग बॉस 16' विनर एमसी स्टैन ने तोड़ा शाहरुख खान का रिकॉर्ड

इंस्टा लाइव आकर 'बिग बॉस 16' विनर एमसी स्टैन ने तोड़ा शाहरुख खान का रिकॉर्ड | bigg boss 16 winner rapper mc stan broke shahrukh khan record with instagram live
'बिग बॉस 16' का विनर बनने के बाद से ही रैपर एमसी स्टैन सुर्खियों में छाए हुए हैं। एमसी स्टैन की लोकप्रियता में तेजी से इजाफा हो रहा है। अब एमसी स्टैन ने एक और रिकॉर्ड ब्रेक किया है। एमसी स्टैन ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर विराट कोहली और शाहरुख खान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 

 
बिग बॉस का विनर बनने के बाद एमसी स्टैन पहली बार इंस्टा लाइव आए थे और उन्होंने इतिहास रच दिया। हाल ही में एमसी स्टैन इंस्टाग्राम पर करीब 10 मिनट के लिए लाइव आए थे। इस दौरान उन्होंने फैंस के लिए गाना भी गाया। 
 
एमसी स्टैन के लाइफ आते ही कई फैंस और सेलेब्स उनके साथ जुड़ गए। इसके साथ ही एमसी स्टैन ने एक रिकॉर्ड भी बना दिया। एमसी स्टैन के साथ लाइव जितने फैंस जुड़े थे उतने शाहरुख खान और विराट कोहली जैसे सुपरस्टार के साथ भी नहीं जुड़ते हैं।
 
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार इंस्टा लाइव पर इतने व्यूज हासिल करने के बाद एमसी स्टैन दुनियाभर में 10वें सबसे ज्यादा व्यूज पाने वाले सेलेब्स बन गए हैं। दुनियाभर में सबसे ज्यादा इंस्टा लशइफ व्यूज बीटीएस आर्मी को मिले हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
आरके स्टूडियो के बाद बिका राज कपूर का बंगला, जानिए कौन हैं खरीदार