गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. helen talks about salim khans first wife salma khan on arbaaz khan show
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2023 (13:12 IST)

अरबाज खान के शो में सलीम खान की पहली पत्नी सलमा खान को लेकर हेलन ने कही यह बात

अरबाज खान के शो में सलीम खान की पहली पत्नी सलमा खान को लेकर हेलन ने कही यह बात | helen talks about salim khans first wife salma khan on arbaaz khan show
अरबाज खान इन दिनों अपने चैट शो 'द इन्विन्सिबल्स विद अरबाज खान' को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते दिनों इस शो में अरबाज के पिता सलीम खान ने शिरकत की थी। शो में सलीम खान ने कई राज खोले थे। अब अरबाज के शो में उनकी सौतेली मां हेलन नजर आने वाली हैं। 

 
शो का एक प्रोमो सामने आया है। प्रोमों में हेलन सलीम खान की पहली पत्नी सलमा खान उर्फ सुशीला चरक के बारे में बात करती दिख रही हैं। बता दें 1980 में सलीम खान ने शादीशुदा होने के बावजूद हेलन से शादी रचा ली थी। 
 
वीडियो में हेलन कहती हैं कि उन्हें अहसास है कि सलीम और उनके रिश्ते का शुरुआती दौर सलमा के लिए बेहद बुरा रहा होगा। वो कभी भी फैमिली में अलगाव नहीं चाहती थीं। जब सलीम और उन्होंने डेटिंग शुरू की, तो सलमा को 'बहुत कुछ' सहना पड़ा। 
 
सलीम खान संग अपनी मुलाकात पर हेलन ने कहा, सलीम खान ने मुझे फिल्म में रोल दिय था। हम दोस्त बन गए। तुम्हारी मम्मी (सलमा खान) के लिए कठिन समय रहा होगा। मुझे लगात है कि नियति ने मुझे आप सभी के करीब ला दिया। मुझे आप सबका शुक्रिया अदा करना चाहिए। मैं कभी भी सलीम खान को उनके परिवार से अलग नहीं करना चाहती थी।
 
बता दें कि सलीम खान की पहली शादी 1964 में सुशीला चरक (सलमा) से हुई थी। शादीशुदा होते हुए सलीम खान का एक्ट्रेस हेलेन संग अफेयर शुरू हुआ। दोनों ने 1981 में शादी रचा ली। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
शहज़ादा फिल्म समीक्षा: अच्छी फिल्म का खराब रीमेक, नहीं जमे कार्तिक आर्यन