गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hollywood actor bruce willis diagnosed with untreatable dementia
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2023 (12:32 IST)

गंभीर बीमारी से ग्रसित हुए हॉलीवुड एक्टर ब्रूस विलिस, परिवार बोला- यह बहुत दर्दनाक है...

गंभीर बीमारी से ग्रसित हुए हॉलीवुड एक्टर ब्रूस विलिस, परिवार बोला- यह बहुत दर्दनाक है...  | hollywood actor bruce willis diagnosed with untreatable dementia
हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ब्रूस विलिस गंभीर बीमारी से पीड़ित हो गए हैं। एक्टर ने बताया कि इस बीमारी का इलाज भी नहीं हो सकता। ब्रूस के परिवार ने बयान जारी करते हुए बताया कि उन्हें वह फ्रंटो टेम्पोरल डिमेंशिया हो गया है।
 
 
ब्रूस विलिस ने गंभीर बीमारी के चलते एक साल पहले अपने अभिनय करियर से दूरी बना ली थी। अभिनेता के परिवार ने घोषणा की थी कि वह aphasia नाम की बीमारी से पीड़ित हैं। इस वजह से ब्रूस बोल नहीं पाते हैं ऐसे में वो फिल्मी दुनिया स दूरी बना रहे हैं। 
 
अब ब्रूस विलिस एक और बीमारी से ग्रसित हो गए हैं। एक्टर के परिवार ने अपने बयान में कहा, साल 2022 में ब्रूस को वाचाघात होने की घोषणा के बाद उनकी स्थिति में सुधार हुआ था और अब हमे पता लगा है कि ब्रूस को फ्रंटोटेंपोरल डिमेंशिया (एफटीडी) नाम की बीमारी भी हुई है। 
 
उन्होंने कहा, बातचीत में दिक्कत इस बीमारी का एक लक्षण है। यह बहुत दर्दनाक है, लेकिन फिर भी हमें ब्रूस की स्पष्ट बीमारी के बारे पता लगना एक राहत की बात है। इस बीमारी का अभी तक कोई इलाज नहीं है। लेकिन उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले समय में इसका इलाज ढूंढा जाएगा। 
 
बता दें कि ब्रूस विलिस ने 1980 के दशक में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। उन्हें सीरीज 'डाई हार्ट' से जबरदस्त पहचान मिली थी। ब्रूस ने द वर्डिक्ट, मूनलाइटिंग, द बॉक्सिंग, हॉस्टेज, आउट ऑफ डेथ, ग्लास जैसी फिल्मों में काम किया है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
अरबाज खान के शो में सलीम खान की पहली पत्नी सलमा खान को लेकर हेलन ने कही यह बात