गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sonu Sood Thali Named After the Messiah Of Common Man Sonu Sood
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 19 फ़रवरी 2023 (12:12 IST)

सोनू सूद के नाम पर रखा गया भारत की सबसे बड़ी थाली का नाम

सोनू सूद के नाम पर रखा गया भारत की सबसे बड़ी थाली का नाम | Sonu Sood Thali Named After the Messiah Of Common Man Sonu Sood
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने कोरोनाकाल में लोगों की दिल खोलकर मदद की है। अपने नेक कामों की वजह से सोनू सूद ने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है। आम जनता के मसीहा, सोनू सूद को एक बार फिर रेस्तरां ने सम्मानित किया गया है।
 
 
हैदराबाद के कोंडापुर के पास स्थित गिस्मत जेल मंडी ने सबसे बड़े दिल वाले व्यक्ति के लिए उनकी सभी 17 शाखाओं में भारत की सबसे बड़ी प्लेट 'सोनू सूद प्लेट' लॉन्च की है।
 
सोनू सूद ने जिस्मत जेल मंडी रेस्तरां की भोजन के क्षेत्र में इस तरह के एक अभिनव विचार के साथ आने के लिए सराहना की, जो लोगों के बीच खुशी को बढ़ाएगा। रेस्तरां के संस्थापक गौतमी चौधरी ने यह भी कहा कि इसका नाम अभिनेता सोनू सूद के नाम पर रखा गया है क्योंकि अभिनेता का दिल बड़ा है।
 
सोनू सूद की थाली की बात करें तो इसमें एक परिवार के 12 सदस्य एक साथ दावत का मजा ले सकते हैं। इसमें कई तरह के व्यंजन भी होते हैं जो हमें मदहोश कर देते हैं। यह अनोखा कांसेप्ट पहले ही आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में जबरदस्त सफलता प्राप्त कर चुका है।
 
परिवारों ने सोनू सूद की थाली खाने के लिए रेस्तरां में भीड़ लगा दी है और मन लगाकर इसका आनंद लिया जा रहा है। लॉन्च के समय, अभिनेता की एक झलक पाने, सेल्फी क्लिक करने और उनके लगातार किए जा रहे मानवीय कार्यों के लिए धन्यवाद देने के लिए प्रशंसक रेस्तरां में मौजूद थे।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'ताज : डिवाइडेड बाई ब्लड' के ट्रेलर में अनारकली के रूप में दिखा अदिति राव हैदरी का रॉयल अंदाज