बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Elli Avrram, Photoshoot, Bedsheet, Photo
Written By

चादर में एली अवराम का हॉट अंदाज

एली अवराम
एली अवराम ने 2013 में बॉलीवुड में एंट्री ली, लेकिन अब तक उनसे सफलता दूर है। ब्रांड एंडोरस्मेंट और टीवी पर लगातार वे बनी रहती हैं।

सोशल साइट पर एक्टिव रहने वाली इस एक्ट्रेस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की एक पिक्चर अपलोड की है। 
 
इस पिक्चर में एली बिस्तर पर सिर्फ चादर लपेटे पोज़ दे रही हैं। इस शानदार सीड्युसिंग पिक्चर में एली बिलकुल सादे एक्सप्रेशंस के साथ भी बेहतरीन लग रही हैं। एली ने कैप्शन दिया मूड इन माय बेड फ्रायडे। 
 
यह खूबसूरत अभिनेत्री मिक्की वायरस, नाम शबाना, किस किस को प्यार करुं जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं। 
ये भी पढ़ें
26 जनवरी को रिलीज होगी पद्मावती!