बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Shweta Rohira, Transformation, Fitness, Pulkit Samrat
Written By

सलमान की बहन को मिल रहे हैं फिल्मों के ऑफर्स

सलमान की बहन को मिल रहे हैं फिल्मों के ऑफर्स - Salman Khan, Shweta Rohira, Transformation, Fitness, Pulkit Samrat
सलमान खान अपनी बहनों से प्यार को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उनकी मुंहबोली बहन श्वेता रोहिरा भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहीं। श्वेता का ट्रांसफॉर्मेशन सुर्खियों में बना हुआ है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पिक्चर्स में श्वेता बेहद खूबसूरत और फिट नजर आ रही हैं। इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है और इसका श्रेय भाई सलमान को दिया है। 
 
श्वेता ने अपने मैकओवर के लिए कई महीनों तक मेहनत की और करीब 20 किलो वजन घटाया। इसके लिए उन्होंने प्रॉपर डाइट, योगा और जिम किया है और इन सबके लिए सलमान को अपना इंस्पिरेशन बताया। श्वेता ने कहा कि सलमान भाई और मेरे भाई सिद्धार्थ ही मेरी रियल इस्पिरेशन हैं। उन्हीं के कहने पर मैंने अपने मोटापे के खिलाफ ये जर्नी शुरू की थी। अब मैंने वह पा लिया है लेकिन मुझे अपनी फिटनेस को बरकरार रखना है। 
 
यह खूबसूरत ट्रांसफॉर्मेशन हुआ है श्वेता के उनके पति से अलग होने के बाद। बता दें कि श्वेता, एक्टर पुलकित सम्राट की पत्नी थीं। 2014 में लव मैरिज करने के बाद इन्होंने 2017 में तलाक भी ले लिया। श्वेता ने बताया कि ट्रांसफॉर्मेशन के बाद मुझे काफी सारे टीवी शोज़ और शॉर्ट फिल्म के ऑफर्स आ रहे हैं लेकिन मैं इस वक्त सिर्फ राइटिंग और पेंटिंग पर ध्यान देना चाहती हूं। मैं नहीं चाहती लोग मुझे सिर्फ पुलकित सम्राट की स्ट्रेंज वाइफ के तौर पर याद रखें। मेरी अपनी आइडेंटिटी है। मैं श्वेता रोहिरा से नाम ही पहचाना जाना पसंद करती हूं।