रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ajay Devgn, Padmavati, Khilji, Sanjay Leela Bhansali
Written By

अजय देवगन को ऑफर हुआ था 'पद्मावती' में खिलजी का रोल?

अजय देवगन
इस समय चारों ओर 'पद्मावती' की ही चर्चा है। फिलहाल फिल्म की रिलीज टल गई है और उम्मीद है कि जनवरी 2018 में यह फिल्म देखने को मिलेगी। इस फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी के रूप में रणवीर सिंह दिखाई देंगे। 
 
कुछ दिनों से बात हो रही है कि यह रोल अजय देवगन को ऑफर किया गया था। फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली चाहते थे कि खिलजी का किरदार अजय निभाए, लेकिन अजय ने यह रोल करने से मना कर दिया। 
 
बहरहाल, भंसाली प्रोडक्शन्स तुरंत हरकत में आया और उन्होंने इसे अफवाह करार दिया। उनके मुताबिक अजय को खिलजी का रोल कभी ऑफर ही नहीं किया गया तो ठुकराने की बात कहां से आई? 
 
वर्षों पहले सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर भंसाली ने 'पद्मावती' की प्लानिंग की थी। खिलजी का रोल सलमान अदा नहीं करना चाहते थे और ऐश्वर्या चाहती थीं कि सलमान ही यह रोल करे। बात नहीं बन पाई और अब जाकर दीपिका-रणवीर के साथ भंसाली ने यह फिल्म बनाई है। 
 
अजय के साथ हम दिल दे चुके सनम कर चुके भंसाली 'बाजीराव मस्तानी' अजय के साथ बनाना चाहते थे, लेकिन अंतिम समय उन्होंने रणवीर को ले लिया था। तब से भंसाली से अजय देवगन नाराज हैं। 
ये भी पढ़ें
2018 में सलमान खान का एक और धमाका... शाहरुख के लिए हो सकती है मुसीबत