गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar, Sushant Singh Rajput, Khali
Written By

अक्षय कुमार के बाद इस बायोपिक को सुशांत ने भी ठुकराया

अक्षय कुमार के बाद इस बायोपिक को सुशांत ने भी ठुकराया - Akshay Kumar, Sushant Singh Rajput, Khali
अक्षय कुमार फटाफट काम करने के लिए जाने जाते हैं और इसलिए वर्ष में चार फिल्में उनकी आ ही जाती हैं। वे उन फिल्मों में काम करने से कतराते हैं जिनके लिए काफी समय खर्च करना पड़ता है। लिहाजा बायोपिक करने से अक्षय बचते हैं और कई बायोपिक ठुकरा भी चुके हैं। 
 
पहलवान खली पर बायोपिक बनाने की कोशिश जारी है। सबसे अहम सवाल तो ये है कि खली का किरदार निभाएगा कौन? खली जैसी भारी-भरकम शख्सियत के आगे तमाम बॉलीवुड कलाकार पानी भरते हैं। 
 
पहले अक्षय कुमार को यह रोल ऑफर किया गया। खली जैसा तगड़ा लगने के लिए काफी मेहनत करना होगी। दो साल की मेहनत के बाद ही यह फिल्म रिलीज के लिए तैयार हो सकती है। अक्षय ये कर तो सकते हैं, लेकिन इतने समय में वे सात-आठ फिल्म कर ज्यादा माल बटोर सकते हैं। इसलिए अक्षय ने यह‍ फिल्म करने से मना कर दिया। 
 
अक्षय के बाद सुशांत सिंह राजपूत को यह रोल ऑफर किया गया। बाद में मेकर्स को समझ आया कि वे गलती कर बैठे हैं क्योंकि सुशांत के बस की बात नहीं है खली बनना। उनकी इस उलझन को खुद सुशांत ने ही दूर कर दिया और इस फिल्म को करने से मना कर दिया। 
 
अब खली कौन बनेगा? फिर ये सवाल सामने आ खड़ा हुआ है।