गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Drunk Millind Gaba gets into ugly fight at T Series office video goes viral
Last Updated : गुरुवार, 1 अगस्त 2024 (14:18 IST)

शराब के नशे में मिलिंद गाबा ने किया टी-सीरीज के ऑफिस में हंगामा, मीटिंग के दौरान शख्स संग की हाथापाई

Drunk Millind Gaba gets into ugly fight at T Series office video goes viral - Drunk Millind Gaba gets into ugly fight at T Series office video goes viral
Milind Gaba viral video: बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा विवादों में घिर गए हैं। मिलिंद गाबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह शराब के नशे में लड़ाई करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये वीडियो टी-सीरीज के ऑफिस का है। 
 
वीडियो में मिलिंद गाबा एक मीटिंग में बैठे दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ करीब 10 लोग और बैठे हैं। मीटिंग के दौरान ही मिलिंद अपनी जेब से एक बोतल निकालकर पीना शुरू कर देते हैं। उनके बगल में बैठा शख्स उनकी इस हरकत पर आपत्ति जताता है और फिर दोनों में बहस हो जाती है। 
 
बहस के दौरान भी मिलिंद लगातार शराब पीते रहते हैं। इसके बाद मिलिंद खड़े होकर टेबल पर रखी चीजे गिरा देते हैं और शख्स का कॉलर पकड़ लते हैं। वहां मौजूद अन्य लोग मिलिंद को झगड़ा करने से रोकते हैं, लेकिन सिंगर लगातार हाथापाई करते रहे। 
 
इसके बाद मिलिंद को पकड़कर ऑफिस से बाहर कर दिया जाता है। सोशल मीडिया पर ये सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स सिंगर के व्यवहार पर सवाल उठा रहे हैं। हालांकि, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इसे 'पब्लिसिटी स्टंट' बता रहे हैं। वायरल वीडियो पर अब तक न तो टी-सीरीज और न ही मिलिंद ने कोई प्रतिक्रिया दी है। 
 
बता दें कि मिलिंद गाबा म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। वह बिग बॉस ओटीटी 1 में भी नजर आ चुके हैं। मिलिंद गाबा कई सालों से टी-सीरीज के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने 2019 में टी-सीरीज के साथ मिलकर मिलिंद ने शी डोंट नो गाना बनाया था, जिससे उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। 
ये भी पढ़ें
हंसल मेहता की बेटी का आधार कार्ड सेंटर पर हो रहा उत्पीड़न! फिल्ममेकर बोले- ‍किसी न किसी बहाने चक्कर लगवा रहे...