सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss ott 3 armaan malik wants ranvir shorey to win the show not kritika malik
Last Modified: गुरुवार, 1 अगस्त 2024 (11:12 IST)

बिग बॉस ओटीटी 3 : पत्नी कृतिका मलिक नहीं, इस कंटेस्टेंट को शो का विनर बनता देखना चाहते हैं अरमान मलिक

bigg boss ott 3 armaan malik wants ranvir shorey to win the show not kritika malik - bigg boss ott 3 armaan malik wants ranvir shorey to win the show not kritika malik
Bigg Boss OTT 3: रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। 2 अगस्त को ग्रैंड फिनाले से पहले शो से दो दमदार कंटेस्टेंट अरमान मलिक और लवकेश पांडे बाहर हो चुके हैं। अब शो में सिर्फ 5 कंटेस्टेंट रणवीर शौरी, कृतिका मलिक, साई केतन राव़, सना मकबूल और नेजी बचे हैं।
 
अरमान मलिक ने अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका के साथ शो में एंट्री की थी। पायल पहले ही शो से बाहर हो चुकी थीं और अब अरमान का भी पत्ता कट गया है। हालांकि शो का विनर बनने की रेस में कृतिका मलिक बनी हुई हैं। इसी बीच 'बिग बॉस' के घर से बाहर आने के बाद अरमान मलिक ने खुलासा किया कि वह किसे विजेता बनाना चाहते हैं।
 
एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू के दौरान अरमान मलिक ने कहा, मैं चाहता हूं कि रणवीर शौरी इस सीजन की ट्रॉफी अपने साथ लेकर जाएं। वह डिजर्व करते हैं। बहुत मेहनती हैं और उनका एक्सपीरियंस भी सबसे ज्यादा है। उन्हें इस सीजन का विनर बनना चाहिए।
 
जब अरमान से कृतिका मलिक को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, देखो बिना किसी फालतू गेम के जिसने सिंपल तरीके से शो में पार्टिसिपेट किया है वो हैं कृतिका तो रणवीर के बाद मैं चाहता हूं कि कृतिका इस शो की विनर बनें।
ये भी पढ़ें
तापसी पन्नू ने अपने दम पर इंडस्ट्री में हासिल की पहचान, आउटसाइडर से बनीं बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस