गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hansal mehta claims daughter harassed at aadhar office UIDAI responds
Last Modified: गुरुवार, 1 अगस्त 2024 (14:49 IST)

हंसल मेहता की बेटी का आधार कार्ड सेंटर पर हो रहा उत्पीड़न! फिल्ममेकर बोले- ‍किसी न किसी बहाने चक्कर लगवा रहे...

hansal mehta claims daughter harassed at aadhar office UIDAI responds - hansal mehta claims daughter harassed at aadhar office UIDAI responds
Hansal Mehta Post: बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर हंसल मेहता इन दिनों अपनी बेटी का आधार कार्ड बनवाने के लिए जूझ रहे हैं। बेटी को आधार ऑफिस के चक्कर काटते देख हंसल मेहता काफी परेशान हो गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके इसे 'शोषण' बताया है।
 
हंसल मेहता ने एक्स पर पोस्ट किया, मेरी बेटी पिछले 3 हफ्तों से आधार कार्ड के लिए अप्लाय करने की कोशिश कर रही है। वो लंबा रास्ता तय कर, भारी बारिश में अंधेरी ईस्ट स्थित आधार कार्ड के ऑफिस में गई थी। वो समय पर गई थी, लेकिन सीनियर मैनेजर उसे किसी न किसी बात पर बार-बार वापस भेज रहे थे। 
 
उन्होंने लिखा, कभी कहते हैं साइन लेकर आओ, कभी कहते हैं ये डॉक्यूमेंट लाओ, कभी कहते हैं स्टाम्प सही जगह पर नहीं लगा है, कहते हैं आज आपका अपॉइंटमेंट नहीं है या कहा जाता है कि मैं एक हफ्ते की छुट्टी पर हूं। ये बेहद फ्रस्टेटिंग चीज है, ये किसी हैरेसमेंट से कम नहीं है।
 
हंसल मेहता का यह पोस्ट वायरल होने के बाद आधार के ऑफिशियल एक्स अकाउंट से उन्हें जवाब मिला है। इसमें लिखा है, प्रिय आधार नंबर धारक, कृपया उस आधार केंद्र का पूरा पता शेयर करें जहां आप इस समस्या का सामना कर रहे हैं। साथ ही अपने कॉन्टैक्ट डिटेल्स मैसेज के जरिए शेयर करें। हम आपकी आगे मदद करेंगे। 
 
बता दें कि हंसल मेहता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह सामाजिक मुद्दों पर अक्सर अपनी राय रखते हैं। हंसल मेहता की चार बच्चे हैं। दो बेटियां किमाया और रिहाना और दो बेये जय और पल्लव। 
ये भी पढ़ें
'ए वेडिंग स्टोरी' का मोशन पोस्टर रिलीज, दिखी साल की सबसे डरावनी शादी की झलक