शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Horror movie A Wedding Story Motion poster released
Last Updated : गुरुवार, 1 अगस्त 2024 (15:26 IST)

'ए वेडिंग स्टोरी' का मोशन पोस्टर रिलीज, दिखी साल की सबसे डरावनी शादी की झलक

A Wedding Story
A Wedding Story: बॉलीवुड हॉरर जॉनर को एक्सप्लोर करने में माहिर रहा है। और इस सबसे पसंदीदा जॉनर में नवीनतम जोड़ अभिनव पारीक द्वारा निर्देशित 'ए वेडिंग स्टोरी' है। यह फिल्म 30 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है।
 
इससे पहले मेकर्स ने फिल्म के मोशन पोस्टर रिलीज किया है। इस पोस्टर के साथ प्रशंसकों को रहस्यमय दुनिया की एक डरावनी झलक देखने को मिली है। इस सुपरनैचरल हॉरर फिल्म एक खुशहाल शादी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जल्द ही एक बुरे सपने में बदल जाती है क्योंकि अशुभ घटनाएं होने लगती हैं। 
 
हॉरर की दुनिया में एक अनूठी गहराई को उजागर करते हुए, ए वेडिंग स्टोरी में प्रभावशाली प्रदर्शनों के साथ शानदार दृश्य और खौफनाक धुनें भी हैं जो निश्चितरूप से लोगों को पसंद आएगी। फिल्म की कहानी मौत की एक परंपरा पर आधारित  है जिसने सदियों से देश भर के लोगों को परेशान किया है।
 
प्यार और अस्तित्व की इस रोमांचक कहानी में मुक्ति मोहन, वैभव तत्ववादी, लक्षवीर सिंह सरन, मोनिका चौधरी, अक्षय आनंद, डॉ. प्लोम खुराना और पीलू विद्यार्थी हैं। ए वेडिंग स्टोरी का निर्माण विनय रेड्डी ने किया है तथा इसका लेखन और निर्माण शुभो शेखर भट्टाचार्य ने बाउंडलेस ब्लैकबक फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले किया है।
ये भी पढ़ें
नंदमुरी बालकृष्णा के साथ एक बार फिर नजर आएंगी प्रज्ञा जैसवाल, फिल्म एनबीके 109 में हुई एंट्री