• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. dipika kakar first appearance after liver cancer surgery video goes viral
Last Modified: मंगलवार, 10 जून 2025 (15:04 IST)

गर्दन पर बैंडेज, आंखों में आंसू, सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ का पहला वीडियो आया सामने

Dipika Kakar cancer surgery
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की हाल ही में कैंसर की सर्जरी हुई है। सर्जरी के बाद दीपिका आईसीयू से वार्ड में शिफ्ट हो चुकी है। दीपिका के पति शोएब इब्राहिम लगातर उनकी हेल्थ अपडेट शेयर कर रहे हैं। वहीं अब सर्जरी के बाद दीपिका की पहली झलक सामने आई है। 
 
शोएब इब्राहिम ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दीपिका हॉस्पिटल का गाउन पहने नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने ऑरेंज कलर का दुपट्टा ओढ़ रखा है। एक्ट्रेस की गर्दन पर सफेद रंग की मेडिकल ड्रेसिंग लगी दिखाई दे रही है। दीपिका के चेहरे पर कमजोरी और थकान साफ झलक रही है। हालांकि उनके चेहरे पर मुस्कान है। 
 
शोएब ने बताया कि दीपिका अब पहले से बेहतर है। थोड़ा कुछ खा पा रही है। वहीं दीपिका कहती हैं, कुछ है नहीं कहने को। सर्जरी के बाद इमोशनल हो गई हूं। छोटी-छोटी बातों पर रोने लग रही हूं। पहले ही बहुत इमोशनल थी और अब ज्यादा हो गई हूं। 
 
दीपिका कहती हैं, आप लोगों से बाद में आराम से बात करूंगी। आप लोगों ने बहुत दुआएं की उसके लिए बहुत थैंक्यू। हॉस्पिटल में भी लोग मुझे बोलते थे कि मैम आपके ठीक हो जाओगे। दूसरे पेशेंट के रिलेटिव्स भी मुझे बोल रहे थे आपके लिए दुआ कर रहे हैं आप ठीक हो जाओगे। मुझे खांसी भी हो गई थी। तो टांकों में दिक्कत हो रही थी। बाकी अब ठीक है। 
ये भी पढ़ें
दूसरे धर्म के एक्टर संग प्यार में जैस्मिन भसीन, ट्रोलर्स को दिया जवाब- ये हमारी लाइफ है...