• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mika singh birthday special singer wants to marry with urvashi rautela
Last Updated : सोमवार, 10 जून 2024 (11:34 IST)

इन लड़कियों से जुड़ चुका है मीका सिंह का नाम, विवादों से है सिंगर का पुराना नाता

mika singh birthday special singer wants to marry with urvashi rautela - mika singh birthday special singer wants to marry with urvashi rautela
Mika Singh birthday: पंजाबी के साथ-साथ बॉलीवुड सिनेमा जगत में अपनी सिंगिग के जरिए लाखों-करोड़ो लोगों को दीवाना बनाने वाले सिंगर मीका सिंह 10 जून को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। महज 8 साल की उम्र से ही मीका सिंह ने सिंगिंग की शुरुआत कर दी थी। वे इंडस्ट्री के जाने-माने सिंगर दलेर मेहंदी के छोटे भाई हैं। मीका सिंह जितना अपने गानों को लेकर सुर्खियों मे रहते हैं उतना ही अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी चर्चा में बने रहते हैं।
 
अक्सर विवादों में रहने वाले मीका ने राखी सावंत को किस करके खूब लाइमलाइट बंटोरी थी। ऐसा कहा जाता है कि राखी सावंत किसिंग विवाद के बिना मीका सिंह के करियर की बात ही नहीं हो सकती। ऐसे तो मीका सिंह का नाम कई लड़कियों से जुड़ चुका है लेकिन वह अब तक कुंआरे हैं। 
 
मीका सिंह का नाम बॉलीवुड की बेहद हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस उर्वशी रौटेला से भी जुड़ चुका है। हर तरफ मीका और उर्वशी की ही बातें थीं मगर एक्ट्रेस ने इन खबरों को अफवाह करार दिया था। 
 
बीते दिनों मीका सिंह को टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना के साथ भी वक्त बिताते देखा गया था। सोशल मीडिया पर इन दोनों की नजदीकियों को बयां करती तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थी, जिेस देखकर फैंस को लग रहा था कि चाहत की जिंदगी में मीका सिंह आ गए हैं।
 
इसके अलावा मीक का नाम एक डॉक्टर को थप्पड़ मारने, विदेशी करेंसी के मामले में दोषी पाए जाने और हिट रन केस जैसे मामलों की वजह से भी खूब सुर्खियों में रहा है।
ये भी पढ़ें
थप्पड़ कांड पर बॉलीवुड की चुप्पी पर कंगना रनौट भड़कीं, सस्पेंड महिला कॉन्स्टेबल को सपोर्ट करने वालों को भी दिया जवाब