सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Did Sushant Singh Rajput Tweeted before committing suicide, netizens think so
Written By
Last Updated : मंगलवार, 16 जून 2020 (18:13 IST)

सुशांत सिंह राजपूत ने मौत के चंद घंटों पहले किए थे 3 ट्वीट्स? वायरल हुए स्क्रीनशॉट्स

सुशांत सिंह राजपूत ने मौत के चंद घंटों पहले किए थे 3 ट्वीट्स? वायरल हुए स्क्रीनशॉट्स - Did Sushant Singh Rajput Tweeted before committing suicide, netizens think so
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 34 वर्षीय सुशांत पिछले 6 महीने से डिप्रेशन से जूझ रहे थे। सुशांत की मौत पर बॉलीवुड से लेकर सोशल मीडिया तक में फिल्म इंडस्ट्री में चलने वाले नेपोटिज्म और खेमेबाजी पर बहस शुरू कर दी है। इस बीच सोशल मीडिया पर सुशांत के कथित ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं। सुशांत के फैन्स का दावा है कि ‘छिछोरे’ स्टार ने ये ट्वीट्स आत्महत्या करने से पहले किए थे, जो उन्होंने बाद में डिलीट कर दिए। फैन्स ने JusticeForSushantSinghRajput हैशटैग पर ट्वीट कर सुशांत के लिए न्याय की मांग की। हालांकि सुशांत की टीम का कहना है कि यह फेक ट्वीट है। इन ट्वीट में क्या है आइए जानते हैं: 



पहले ट्वीट में ‍लिखा है, “हम पुरुषों से हमारी सेहत, हमारी मा‍नसिक स्‍थिति, हमारे विचारों के बारे में, हमारी जिंदगी के बारे में नहीं पूछा जाता है, हमें उस तरह से ट्रीट नहीं किया जाता है। मैं इन सब चीजों से काफी गुजर चुका हूं और इस तरह की कोशिश करके मैं अब थक चुका हूं, आप लोगों के साथ ये एक लंबा सफर रहा। मैं नहीं जानता कि मैं ये क्यों ट्वीट कर रहा हूं।”







दूसरे ट्वीट में लिखा है, “मैं अपनी जिंदगी की मुश्किलों से काफी लड़ चुका हूं और मैं कुछ ही देर में ये ट्वीट्स डिलीट कर दूंगा ताकि आप में कुछ लोग ये जान पाएं कि मैं इस मिडयोकर सक्सेस से तंग आ चुका हूं। मुझे फेम नहीं चाहिए, बहुत आरामदायक होता होगा ये, लेकिन इसे झेलना बहुत डिस्टर्बिंग है।”
 

वहीं, तीसरे और आखिरी ट्वीट में लिखा है, “मैं ये सब कुछ खत्म कर रहा हूं, एक अच्‍छे अंत के लिए। दूर जा रहा हूं लेकिन आप लोगों के पास रहने के लिए। हो सकता है कि इसके बाद लोग एक दूसरे से बातें करना शुरू कर दें, अपने विचारों को अपने अंदर रखना बंद कर दें। दुनिया की दूसरी तरफ फिर मिलेंगे। गुड बाय।”
ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अभिनव कश्यप ने सलमान खान के परिवार पर साधा निशाना, कहा- मेरा करियर बर्बाद किया