• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Dabangg 3, Sunny Leone, Salman Khan, Arbaaz Khan
Written By

दबंग 3 में सलमान खान के साथ सनी लियोन

दबंग 3 में सलमान खान के साथ सनी लियोन - Dabangg 3, Sunny Leone, Salman Khan, Arbaaz Khan
एक इंटरव्यू में दबंग के निर्माता अरबाज खान ने कहा है कि सनी लियोन 'दबंग 3' में नजर आ सकती हैं। वे सोच रहे हैं कि सनी की लोकप्रियता का फायदा उठाते हुए सनी पर एक गाना फिल्माया जाए। सनी इस खबर से बेहद खुश हैं। 
 
सनी और अरबाज खान ने 'तेरा इंतजार' नामक एक फिल्म साथ की है। अरबाज का कहना है कि उन्होंने यह फिल्म केवल सनी की खातिर साइन की है। वे सनी के साथ फिल्म करना चाहते थे और जब इस फिल्म का ऑफर मिला तो उन्होंने तुरंत स्वीकार कर लिया। 
 
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सनी और अरबाज के बीच अच्छी दोस्ती हो गई। संभव है कि इसी दौरान अरबाज को विचार आया कि सनी को दबंग 3 से जोड़ा जाए। 
 
दबंग 3 अरबाज जल्दी से शुरू करना चाहते हैं। वे 2019 में फिल्म को रिलीज करेंगे। दबंग का निर्देशन अभिनव कश्यप और दबंग 2 का निर्देशन अरबाज खान ने किया था, लेकिन इस सीरिज का तीसरा भाग वे निर्देशित नहीं करेंगे। संभव है कि प्रभुदेवा यह जिम्मेदारी उठाएं। 
ये भी पढ़ें
क्या बजने वाली है कपूर खानदान में शहनाई?