गुरुवार, 31 जुलाई 2025
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone, Yusuf, Rakhi
Written By

सनी लियोन ने हवाई जहाज में किसे बांधी राखी?

सनी लियोन
सनी लियोन भी भारतीय रंगों में रंग गई हैं और राखी का त्योहार मनाने से नहीं चूकीं। वैसे तो उनका एक भाई है, लेकिन राखी के दिन उन्होंने अपने बॉडीगार्ड युसूफ को राखी बांधी जो कि सनी की रक्षा करता है। रक्षाबंधन वाले दिन सनी लंदन से भारत लौट रही थीं और उन्होंने फ्लाइट में ही युसूफ को राखी बांधी। 
ये भी पढ़ें
सलमान खान और भांजे आहिल का प्यार