रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Brazilian singer Pedro Henrique passes away after collapsing during a stage performance
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 15 दिसंबर 2023 (11:01 IST)

परफॉर्मेंस के दौरान सिंगर को आया हार्ट अटैक, मौके पर ही हुई मौत

परफॉर्मेंस के दौरान सिंगर को आया हार्ट अटैक, मौके पर ही हुई मौत | Brazilian singer Pedro Henrique passes away after collapsing during a stage performance
Singer Dies During Live Performance: ब्राजील के गॉस्पल सिंगर पेड्रो हेनरिक को लेकर दुखद खबर सामने आई है। सिंगर को परफॉर्में के दौरान अचानक हार्ट अटैक आ गया, जिसकी वजह से उनका निधन हो गया है। 30 साल के पेड्रो ब्राजील के एक धार्मिक इवेंट में परफॉर्म कर रहे थे। 
 
खबरों के अनुसार परफॉर्मन्स के बीच वो अचानक से जमीन पर गिर गए और बेहोश हो गए। ये पूरा वाकया वीडियो में कैद हो गया है। वीडियो में पेड्रो हेनरिक को स्टेज के किनारे पर खड़े होकर गाना गए रहे हैं। वह व्हाइट पैंट-सूट पहने वो अपनी बाहें फैलाए खड़े नजर आ रहे हैं। 
 
पेड्रो एक लंबा नोट लेने के बाद छोड़ा रुकते हैं और उनका बैलेंस बिगड़ जाता है। इसके बाद वह स्टेज पर गिरकर बेहोश हो जाते हैं। इसके बाद पेड्रो हेनरिक को तुरंत पास के क्लीनिक लेकर जाया गया। डॉक्टरों ने जांच करने के बाद सिंगर को मृत घोषित कर दिया। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
पंजाब में ऑनर किलिंग की सच्ची कहानी पर आधारित है 'डियर जस्सी'