शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Prime Video upcoming film Dry Day trailer out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 14 दिसंबर 2023 (15:18 IST)

जितेंद्र कुमार की फिल्म 'ड्राई डे' का ट्रेलर रिलीज, इस दिन प्राइम वीडियो पर होगी प्रीमियर

जितेंद्र कुमार की फिल्म 'ड्राई डे' का ट्रेलर रिलीज, इस दिन प्राइम वीडियो पर होगी प्रीमियर | Prime Video upcoming film Dry Day trailer out
Prime Video Movie Dry Day Trailer: प्राइम वीडियो ने हाल ही में अपनी आगामी अमेजन ऑरिजिनल मूवी 'ड्राई डे' की वैश्विक प्रीमियर की घोषणा की थी। यह मनमोहक कॉमेडी-ड्रामा देश के केंद्र में स्थित है, जहां नायक, गन्नू, जो कि जितेंद्र कुमार द्वारा अभिनीत एक छोटा गुंडा है, जो सिस्टम के खिलाफ एक सफ़र पर निकलता है।
 
अपनों के विश्वास और प्यार पाने के इस भावनात्मक मिशन के बीच, गन्नू न केवल बाहरी चुनौतियों का सामना करता है, बल्कि अपनी निजी असुरक्षाओं और शराब की समस्या से भी जूझता है।  सौरभ शुक्ला द्वारा निर्देशित और एम्मे एंटरटेनमेंट के मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी द्वारा निर्मित, इस फिल्म में जितेंद्र कुमार, श्रिया पिलगांवकर और अन्नु कपूर महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। 
 
वहीं अब मेकर्स ने 'ड्राई डे' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। फिल्म की कहानी नशे की लत, प्यार और परिवार के बलिदान के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म 'ड्राई डे' की कहानी समाज के नियमों और परंपराओं के खिलाफ खड़े एक हीरो की है, जहां जितेंद्र कुमार और श्रिया पिलगांवकर पति-पत्नी के किरदार में हैं।
 
इस कॉमेडी-ड्रामा का ट्रेलर शराबबंदी के सामाजिक प्रभाव की गहन पड़ताल करता है, जो सामाजिक प्रासंगिकता में निहित एक विचारोत्तेजक कथा प्रस्तुत करता है। ट्रेलर में समाज के नियमों और परंपराओं के खिलाफ खड़े एक हीरो को दिखाया गया है, जो अपने होने वाले बच्चे की खातिर मानदंडों को चुनौती देता है। 
 
फिल्म 'ड्राई डे' 22 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर हिंदी, तमिल, तेलगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में विशेष रूप से प्रीमियर की जाएगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'वेलकम टू द जंगल' की शूटिंग हुई शुरू, अक्षय कुमार ने शेयर किया मजेदार वीडियो