गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. anant ambani radhika merchant pre wedding pop star rihanna charging whooping amount for her performance
Last Updated : शुक्रवार, 1 मार्च 2024 (11:57 IST)

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में परफॉर्म करेंगी रिहाना, चार्ज कर रहीं इतने करोड़ रुपए फीस

पॉप स्टार रिहाना दुनिया में हाईएस्ट पेड म्यूजिकल आर्टिस्ट में से एक हैं

anant ambani radhika merchant pre wedding pop star rihanna charging whooping amount for her performance - anant ambani radhika merchant pre wedding pop star rihanna charging whooping amount for her performance
Anant Ambani Radhika Merchant Pre Wedding Function: बिजनेसमैन अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल होने के लिए बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के कई दिग्गज गुजरात के जामनगर पहुंच चुके हैं। अमिताभ बच्चन, सलमान खान और शाहरुख, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट से लेकर दीपिका पादुकोण सहित तमाम सितारे जामनगर पहुंच चुके हैं।
 
हॉलीवुड सिंगर रिहाना भी अनंत अंबानी-राधिका मर्चेट के प्री-वेडिंग फंक्शन में परफॉर्म करने के लिए जामनगर पहुंची हैं। पॉप स्टार रिहाना दुनिया में हाईएस्ट पेड म्यूजिकल आर्टिस्ट में से एक हैं। बताया जा रहा है कि वह इस प्री-वेडिंग फंक्शन में परफॉर्म करने के लिए भारी रकम ले रही हैं।
 
बताया जा रहा है कि अंबानी परिवार के फंक्शन में रिहाना अपने हिट गानों पर परफॉर्म करेंगी। इनमें डायमंड, ऑल ऑफ द लाइट्स, वेयर हैव यू बीन और ओनली गर्ल जैसे गाने शामिल है। 

खबरों के अनुसार इस ग्रैंड प्री-वेडिंग बैश में परफॉर्म करने के लिए रिहाना को 60-70 करोड़ रुपए फीस दी जा रही है। इसमें रिहाना की टीम में शामिल होने वाले स्टेज इक्यूपमेंट्स, उनके और बैकग्राउंड डांसर्स के आउटफिट का खर्चा भी शामिल है।   
 
रिहाना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपनी टीम के साथ रिहर्सल करती दिख रही हैं। रिहाना अपनी टीम और अपने स्टेज प्रॉप्स के साथ पहुंची हैं। वह साउंड चेक के लिए और अपनी मोस्ट अवेटेड परफॉर्मेंस की रिहर्सल करने के लिए वह मंच पर पहुंचीं थीं।
 
ये भी पढ़ें
सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा का ट्रेलर रिलीज, सारा अली खान की झलक देख फैंस हुए सरप्राइज