• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sidharth malhotra film yodha trailer out sara ali khan spotted
Last Modified: शुक्रवार, 1 मार्च 2024 (12:14 IST)

सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा का ट्रेलर रिलीज, सारा अली खान की झलक देख फैंस हुए सरप्राइज

ट्रेलर में सिद्धार्थ मल्होत्रा खतरनाक मिशन को अंजाम देते दिखाई दे रहे

sidharth malhotra film yodha trailer out sara ali khan spotted - sidharth malhotra film yodha trailer out sara ali khan spotted
Yodha Trailer: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्शन फिल्म 'योद्धा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में सिद्धार्थ एक बार फिर आर्मी ऑफिसर के किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में उनके साथ दिशा पाटनी और राशि खन्ना अहम किरदार में हैं। ट्रेलर में सिद्धार्थ मल्होत्रा खतरनाक मिशन को अंजाम देते दिखाई दे रहे हैं।
 
2 मिनट 49 सेकेंड का ट्रेलर एक्शन और सस्पेंस से भरा हुआ है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि सिद्धार्थ अपनी टीम के साथ एक मिशन पर होते हैं लेकिन यह मिशन फेल हो जाता है। इसके बाद सिद्धार्थ को आर्मी से निकाल दिया जाता है। फिर प्लेन हाईजैक की खबर आई है और सिद्धार्थ योद्धा बनकर यात्रियों की जान बचाने निकल पड़ते हैं। 
 
फिल्म में राशि खन्ना सिद्धार्थ की क्रश के रूप में दिख रही हैं। वहीं दिशा पाटनी एयर होस्टेस की भूमिका में नजर आ रही हैं। वहीं इस ट्रेलर में सारा अली खान की भी झलक दिखाई गई है। जिसे देखकर फैंस सरप्राइज हो गए हैं। हर कोई यह जानने को उत्सुक है कि क्या सारा भी फिल्म का हिस्सा है। 
फिल्म की घोषणा से लेकर अभी तक मेकर्स ने यह रिवील नहीं किया है कि सारा अली खान 'योद्धा' का हिस्सा है। लेकिन लोगों ने ट्रेलर में सारा को स्पॉट कर लिया है। ट्रेलर में सारा केबिन क्रू का हिस्सा बनी दिख रही हैं। वह लाल साड़ी पहने नजर आ रही हैं। 
 
फैंस कयास लगा रहे है कि सारा अली खान भी 'योद्धा' का हिस्सा है, लेकिन मेकर्स ने अभी इसे सरप्राइज रखा है। सारा फिल्म में है कि नहीं इस बात से पर्दा फिल्म की रिलीज के साथ ही उठेगा।
 
फिल्म 'योद्धा' का निर्देशन सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा ने किया है। फिल्म की कहानी भी दोनों ने मिलकर लिखी है। फिल्म का प्रोडक्शन धर्मा बैनर तले किया गया है। 'योद्धा' 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
यशराज फिल्म्स ने लॉन्च किया YRF कास्टिंग ऐप, नए कलाकारों को काम दिलाने में करेगा मदद