Sonam Bajwa 3 साल पहले रचा चुकी हैं गुपचुप तरीके से शादी, जानिए कौन हैं पति!  
					
					
                                          Reddit पर एक पोस्ट में दावा किया गया है कि सोनम पिछले तीन सालों से शादीशुदा हैं
                                       
                  
				  				 
								 
				  
                  				  Sonam Bajwa marriage: पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि सोनम 3 साल पहले गुपचुप तरीके से शादी रचा चुकी हैं। उनके पति का नाम रक्षित अग्निहोत्री हैं।
				  																	
									  
	 
	Reddit पर एक पोस्ट में दावा किया गया है कि सोनम पिछले तीन सालों से शादीशुदा हैं। सोनम के पति रक्षित वेस्ट दिल्ली के रहनेवाले हैं। वह पेशे से पायलट हैं। उन्होंने 23 सितंबर 2020 को लॉकडाउन के दौरान शादी कर ली थी और तब से वे बहुत प्राइवेट हैं। 
				  				  						
						
																							
									  
	पोस्ट में बताया गया है कि सोनम और रक्षित की एक कंपनी भी है, जिसमें ये दोनों डायरेक्टर हैं। इस पोस्ट के सामने आने के बाद सोनम के फैंस को झटका लगा है। एक यूजर ने लिखा, 'यह अगले लेवल का खुलासा है। अगर मैं इसे अपने दोस्तों को दिखाऊं, तो उनका दिल टूट जाएगा।'
				  																													
								 
 
 
  
														
																		 							
																		
									  
	 
				  																	
									  
	हालांकि शादी को लेकर सोनम बाजवा की तरफ से कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। सोनम बाजवा पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे पॉपुलर नामों में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2013 में पंजाबी फिल्म 'बेस्ट ऑफ लक' से की थी।