शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. tabu kareena kapoor khan and kriti sanon first look poster out for film crew
Last Modified: शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2024 (17:32 IST)

Crew से सामने आया तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन का फर्स्ट लुक, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

फिल्म 29 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है

tabu kareena kapoor khan and kriti sanon first look poster out for film crew - tabu kareena kapoor khan and kriti sanon first look poster out for film crew
Crew Movie Poster: एकता कपूर की अपकमिंग कमर्शियल फैमिली एंटरटेनर 'क्रू' को लेकर दर्शकों में खूब एक्साइटमेंट है। इस फिल्म में बॉलीवुड की तीन खूबसूरत एक्ट्रेस तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन साथ नजर आने वाली हैं। कुछ दिनों पहले फिल्म की रिलीज डेट रिवील कर ऑडियंस को एक्साइट किया जा चुका है।
 
वहीं अब मेकर्स ने फिल्म से तीनों एक्ट्रेसेस का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया है। पोस्टर्स में फिल्म की लीड एक्ट्रेसेज ने अपना जादू बिखेरा हैं। इस पोस्टर पर तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन बैडएस एयर होस्टेसेज के रूप में अपनी ग्लैमरस प्रेजेंस से सीधा लोगों के दिलों में लैंड कर जाती है और एक मसालेदार एंटरटेनमेंट का वादा करती हैं। 
 
पहली बार एक साथ आते हुए, ये पावरफुल एक्टर्स स्क्रीन पर धमाल मचाने की गारंटी देती हैं। इस पोस्टर को देखते हुए कह सकते है कि ये फिल्म एक क्रेजी फ्लाइट एडवेंचर साबित होने वाली है। इन तीनों के किरदार के साथ जो कुछ लिखा गया है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि एयर होस्टेट के लिबास में दिख रहीं इन एक्ट्रेसेस के किरदार के साथ कुछ बड़ा सस्पेंस है।

 
फिल्म से तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन का ये फर्स्ट-लुक पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, 'उड़ान में मनोरंजन इतना अनोखा कभी नहीं था! मिलिए हमारे क्रू से। फिल्म क्रू 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।' 
 
वैसे जब से निर्माताओं ने मोशन पोस्टर के साथ 'क्रू' की रिलीज डेट का खुलासा किया है, तब से दर्शक फिल्म की और ज्यादा झलक देखने के लिए उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं। और अब, पहले पोस्टर के आने के साथ दर्शकों की चाहत और बढ़ गई है।
 
राजेश ए कृष्णन द्वारा निर्देशित बालाजी टेलीफिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशंस नेटवर्क की यह बहुप्रतीक्षित रिलीज 29 मार्च, 2024 को इस गुड फ्राइडे वीकेंड में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
 
ये भी पढ़ें
सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा का पहला गाना जिंदगी तेरे नाम इस दिन होगा रिलीज, टीजर आया सामने