• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. alia bhatt will name her daughter almaa
Written By

शादी से पहले ही आलिया भट्ट ने पसंद किया अपनी बेटी का नाम!

शादी से पहले ही आलिया भट्ट ने पसंद किया अपनी बेटी का नाम! - alia bhatt will name her daughter almaa
बॉलीवुड में इन दिनों हर तरफ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के प्यार के चर्चे हैं। भले ही दोनों ने खुलकर अपने रिश्ते को लेकर ना बोला हो लेकिन इनका रिश्ता इतना आगे बढ़ गया है कि अब तो इनकी फैमिली को भी इनका रिश्ता मंजूर है। कहा जा रहा है कि 2020 में दोनों के परिवार वाले इनकी शादी की प्लानिंग कर रहे हैं।


आलिया भट्ट इन दिनों रणवीर सिंह के साथ अपनी आने वाली फिल्म गली बॉय के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं। हाल ही में रणवीर और आलिया इसी सिलसिले में डांस रियलिटी शो सुपर डांसर में शरीक हुए। इस शो पर आलिया ने एक ऐसी बात कह दी है कि जिसे सुनने के बाद हर कोई चौंक जाएगा। 
 
दरअसल, शो के दौरान एक कंटेस्टेंट ने आलिया को गलती से अलमा कहकर बुलाया। इस पर आलिया ने कहा कि, अलमा बहुत ही सुंदर नाम है। मैं अपनी बेटी का नाम अलमा रखूंगी। 
 
आलिया-रणबीर के शादी की अफवाहें भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। ऐसे में साफ है कि रणबीर भले ही आलिया से शादी करने के लिए देरी लगा रहे हों। लेकिन आलिया ने तो अपने बच्चे का नाम भी सोच लिया है। आलिया ने रणबीर संग शादी की खबरों पर कहा था, 'मुझे लगता है कि अभी एक ब्रेक की जरूरत है। पिछले साल हम लोगों ने दो खूबसूरत शादियां देखीं। मुझे लगता है कि अभी चिल करने का समय है। फिल्में देखते हैं काम पर ध्यान देते हैं और आगे का आगे देखा जाएगा।'
ये भी पढ़ें
बागी 3 की हीरोइन फाइनल, फिर दिखेगी टाइगर श्रॉफ के साथ यह हीरोइन