रविवार, 2 अप्रैल 2023
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. akshaye khanna will be seen in ajay devgn film drishyam 2
Written By
पुनः संशोधित रविवार, 1 मई 2022 (11:58 IST)

अजय देवगन की 'दृश्यम 2' में हुई इस एक्टर की एंट्री, तब्बू ने इस अंदाज में किया वेलकम

अजय देवगन की साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'दृश्यम 2' को जबरदस्त सफलता मिली थी। इस फिल्म में अजय दके साथ तब्बू अहम किरदार में नजर आई थीं। फैंस इस फिल्म के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस समय फिल्म 'दृश्यम 2' पर भी काम चल रहा है।

 
इस फिल्म में भी अजय देवगन और तब्बू नजर आने वाले हैं। वहीं अब 'दृश्यम 2' में एक और एक्टर की एंट्री हो गई है। तब्बू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीर शेयर करते हुए बताया है कि वह इस एक्टर के फिल्म में आने से काफी खुश हैं। 
 
तब्बू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में तब्बू के साथ अक्षय खन्ना नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'दृश्यम 2 में अक्षय खन्ना जैसे एक्टर के जुड़ने से काफी खुशी हो रही है।' 
 
फिल्म में अक्षय खन्ना का किरदार कैसा होगा, इसका खुलासा नहीं हुआ है। अभिषेक पाठक के निर्देशन में बन रही फिल्म 'दृश्यम 2' में अजय देवगन और तब्बू के अलावा श्रिया सरन और इशिता दत्ता भी नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां पहला भाग खत्म हुआ था। 
 
ये भी पढ़ें
इस बीमारी से जूझ रहीं आमिर खान की बेटी आइरा, बोलीं- ये बहुत डरावना एहसास...