गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. happy birthday anushka sharma why actress wears virat kohli tshirts and jackets
Last Updated : बुधवार, 1 मई 2024 (11:43 IST)

Anushka Sharma को पसंद है पति Virat Kohli के कपड़े पहनना

happy birthday anushka sharma why actress wears virat kohli tshirts and jackets - happy birthday anushka sharma why actress wears virat kohli tshirts and jackets
happy birthday anushka sharma : बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा 1 मई को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। अनुष्का शर्मा साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' की असफलता के बाद से ही बड़े पर्दे से गायब है, लेकिन वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं।
 
अनुष्का शर्मा जल्द फिल्म चकदा एक्सप्रेस में बॉलीवुड कमबैक करने जा रही हैं। यह फिल्म भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रही झूलन गोस्वामी के जीवनी पर आधारित है। इस फिल्म का निर्देशन प्रोसित राय कर रहे हैं।
 
साल 2019 में वोग मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में अनुष्का ने बताया था कि वो विराट के कपड़े पहनती हैं। अनुष्का ने कहा था कि मैं अकसर विराट की वॉडरोब से कई कपड़े लेती हूं, खासकर उनकी टी-शर्ट्स।
 
अनुष्का ने कहा, कई बार मैं उनकी जैकेट भी पहनती हूं। मैं ऐसा इसलिए भी करती हूं क्योंकि वह मुझे वे कपड़े पहने देख काफी खुश होते हैं।
 
बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की पहली बार मुलाकात साल 2013 में एक एड शूट के दौरान हुई थी। दोनों एक शैंपू ब्रैंड के टीवी कर्मशियल की शूटिंग कर रहे थे। उस समय विराट टीम इंडिया का हिस्सा थे और अनुष्का शर्मा भी बॉलीवुड की कई फिल्में कर चुकी थीं।
 
साल 2017 में शादी करने से पहले अनुष्का और विराट ने एक-दूसरे को कई सालों तक डेट भी किया। दोनों कई जगह साथ दिखाई देते थे। दोनों ने इटली के बेहद ही खूबसूरत शहर टस्कनी के एक आलीशान रिजॉर्ट में शादी की थी।