रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar, Prithviraj Chauhan, Heroine
Written By

पृथ्‍वीराज चौहान में अक्षय कुमार करेंगे नई हीरोइन के साथ काम

पृथ्‍वीराज चौहान में अक्षय कुमार करेंगे नई हीरोइन के साथ काम - Akshay Kumar, Prithviraj Chauhan, Heroine
अक्षय कुमार ने इस समय बॉलीवुड की नामी हीरोइनों के साथ काम करना लगभग बंद कर दिया है। कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण या अनुष्का शर्मा के साथ उनकी फिल्में आए लंबा समय हो गया है। वे तो हुमा कुरैशी, राधिका आप्टे और मौनी रॉय जैसी हीरोइनों के साथ ही फिल्में कर रहे हैं। 
 
अक्षय अब यशराज फिल्म्स की पृथ्‍वीराज चौहान पर बनने वाली फिल्म में अभिनय करेंगे। इसमें हीरोइन का महत्वपूर्ण रोल है और फिल्म के मेकर्स चाहते हैं कि किसी दमदार हीरोइन को अक्षय के अपोजिट अवसर दिया जाए। 
 
फिल्म से जुड़ सूत्र ने बताया- 'निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी किसी नई हीरोइन को लेना चाहते हैं, जबकि फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा किसी नामी हीरोइन के पक्ष में हैं। दोनों ने इस बारे में बात भी की और आदित्य को चंद्रकाश ने नई हीरोइन के लिए मना लिया है।'


कुछ दिनों में स्क्रीन और लुक टेस्ट किए जाएंगे और नई हीरोइन को फाइनल किया जाएगा। यह एक पीरियड ड्रामा होगा और अक्षय कुमार ने इस तरह की फिल्में और भूमिका बहुत कम अदा की है। 
 
अक्षय आमतौर पर किसी भी फिल्म को 50 से 60 दिन देते हैं, लेकिन इस फिल्म को वे अधिक समय देंगे। 
ये भी पढ़ें
जैकलीन को अब आया याद कि फिल्मों में एक्टिंग भी करना पड़ती है!