• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Box office Report of Sui Dhaaga and Patakha
Written By

बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा 'सुई धागा' और 'पटाखा' का पहला दिन?

बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा 'सुई धागा' और 'पटाखा' का पहला दिन? ' Box office Report of Sui Dhaaga and Patakha - Box office Report of Sui Dhaaga and Patakha
28 सितम्बर को दो प्रमुख फिल्मों का प्रदर्शन रहा। यश राज फिल्म्स की 'सुई धागा' और विशाल भारद्वाज की 'पटाखा'। इस बात की पूरी आशंका थी कि दोनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर दमदार ओपनिंग नहीं लगेगी। 
 
सुई धागा में वरुण धवन और अनुष्का शर्मा जैसे सितारे हैं, लेकिन जिस तरह का लुक और कहानी फिल्म की है, वैसी कहानी और लुक उनके फैंस पसंद नहीं करते हैं। सुई धागा को भारत में 2500 स्क्रीन्स में रिलीज किया गया और पहले दिन फिल्म ने 8.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।


यह कलेक्शन उम्मीद से कम हैं। हालांकि एशिया कप के फाइनल के कारण शाम और रात के कलेक्शन प्रभावित हुए, वरना संभव था कि पहले दिन फिल्म 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लेती। 
 
दूसरे दिन से कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि ज्यादातर दर्शकों को फिल्म पसंद आई है। वैसे यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुरक्षित है क्योंकि रिलीज होने के पूर्व लगभग सारी लागत विभिन्न राइट्स को बेच कर वसूल हो चुकी है। देखना है कि शनिवार और रविवार को फिल्म के कलेक्शन कितना उछाल लेते हैं। 
 
विशाल भारद्वाज की फिल्म 'पटाखा' के तो हाल बेहाल है। 875 स्क्रीन्स में इसे प्रदर्शित किया गया है। उम्मीद थी कि एक से दो करोड़ रुपये के बीच यह फिल्म पहले दिन कलेक्शन करेगी, लेकिन फिल्म महज 90 लाख रुपये ही जुटा पाई। 
 
हालत तो यह थी कि पहले दिन कुछ सिनेमाघरों में दर्शकों के अभाव में शो कैंसल करने की खबरें भी आई हैं। आने वाले दिनों में फिल्म का प्रदर्शन सुधरेगा, इस बात की उम्मीद बहुत कम है। 
 
 
ये भी पढ़ें
बाहुबली को टक्कर, 8 मिनट के सीन पर खर्च किए 54 करोड़ रुपये