शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. akshay kumar film bachchan pandey first look out clash with amir khan lal singh chadda on christmas 2020
Written By

अगले साल क्रिसमस पर आमिर खान से टक्कर लेंगे अक्षय कुमार, रिलीज हुआ 'बच्चन पांडे' का पहला पोस्टर

अगले साल क्रिसमस पर आमिर खान से टक्कर लेंगे अक्षय कुमार, रिलीज हुआ 'बच्चन पांडे' का पहला पोस्टर - akshay kumar film bachchan pandey first look out clash with amir khan lal singh chadda on christmas 2020
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म 'मिशन मंगल' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही हैं। इसी के साथ उनकी अगली फिल्म 'बच्चन पांडे' का फर्स्ट लुक भी रिलीज हो गया है।


अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' का ये फर्स्ट लुक बहुत ही कमाल का है। अक्षय ने ढेर सारी सोने की चेनों के साथ माथे पर कुमकुम और भस्म लगा रखी है जिसमें वो शिव भक्त लग रहे हैं। उनके तेवर और लुक दोनों काफी दमदार नजर आ रहे हैं। बच्चन पांडे का यह पहला लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
 
साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्‍शन हाउस में बनने वाली 'बच्चन पांडे' के पोस्टर के साथ ही इस फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा हो गई है। यह फिल्म 2020 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। यह फिल्म आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' से टक्कर लेने वाली है। 
 
अक्षय कुमार इन दिनों कई शानदार फिल्‍मों पर काम कर रहे हैं। कुछ महीने पहले ही उनकी फिल्‍म केसरी रिलीज हुई थी। मिशन मंगल के बाद वह हाउसफुल 4, गुड न्‍यूज, सूर्यवंशी और लक्ष्‍मी बॉम्‍ब में भी नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
दादी और पिंटू का चुटकुला आपको शर्तिया हंसाएगा : नालायक.... जा TV देख