बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. karan johar may team up again with janhvi kapoor and ishaan khatter for dear comrade hindi remake
Written By

डियर कॉमरेड के हिंदी रीमेक में जाह्नवी कपूर के साथ एक बार फिर रोमांस करेंगे ईशान खट्टर!

डियर कॉमरेड के हिंदी रीमेक में जाह्नवी कपूर के साथ एक बार फिर रोमांस करेंगे ईशान खट्टर! - karan johar may team up again with janhvi kapoor and ishaan khatter for dear comrade hindi remake
बॉलीवुड में इन दिनों साउथ फिल्मों का रीमेक बनाने का खुमार चढ़ा हुआ है। हाल ही में विजय देवरकोंडा की फिल्म र्अुजन रेड्डी का हिंदी रीमेंक बनाया गया है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहा।


अब करण जौहर विजय देवरकोंडा की एक और सुपरहिट फिल्म 'डियर कॉमेरड' का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं। बीते दिनों ही करण जौहर ने सोशल मीडिया के जरिए ऐलान किया है कि वो 'डियर कॉमरेड' का हिंदी रीमेक बनाएंगे। करण ने सोशल मीडिया पर विजय और फिल्म मेकर्स के साथ तस्वीरें भी शेयर की हैं। 
 
खबरों के अनुसार इस फिल्म में करण, जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर को लीड रोल में लेने की प्लानिंग कर रहे हैं। ईशान और जाह्नवी ने करण की ही फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और अब दोनों फिर से ऑनस्क्रीन साथ नजर आ सकते हैं। फिल्म 'धड़क' में ईशान और जाह्नवी की केमिस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया था। यह मराठी फिल्म 'सैराट' का हिंदी रीमेक थी।

हालांकि ईशान और जाह्नवी को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है, लेकिन उम्मीद जतायी जा रही है कि 'डियर कॉमरेड' के हिंदी रीमेक में जाह्नवी और ईशान हो सकते हैं।
 
धड़क के बाद जहां जाह्नवी कपूर के सामने कई फिल्मों की लाइन लग गई तो वहीं एक्टर ईशान खट्टर अभी तक अपनी अगली फिल्म का ऐलान नहीं कर पाए हैं। बीते दिनों खबर थी कि ईशान भारत के डायरेक्टर अली अब्बास जफर के बैनर तले बनने वाली फिल्म में नजर आ सकते हैं।
ये भी पढ़ें
शॉर्ट ड्रेस में दिखा नेहा कक्कड़ का क्यूट अंदाज, फैंस ने की जमकर तारीफ