• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. actress hina khan looks stunning in this photos
Written By

सोशल मीडिया पर छाया हिना खान का स्टाइलिश लुक

सोशल मीडिया पर छाया हिना खान का स्टाइलिश लुक - actress hina khan looks stunning in this photos
Photo : Instagram
टीवी शो कसौटी जिंदगी की 2 की कोमोलिका यानि हिना खान सिर्फ शो में ही नहीं, बल्कि रीयल लाइफ में भी बेहद स्टाइलिश हैं। हिना खान टीवी की उन अदाकाराओं में से एक है, जोकि अपनी नई-नई तस्वीरों के जरिए आए दिन सोशल मीडिया पर धमाल मचाती रहती है।
Photo : Instagram
हाल में ही हिना खान ने कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम में शेयर की। ये तस्वीरें वह काफी वायरल हो रही है। तस्वीरों में हिना डीप नेक प्लेन वाइट टॉप में नजर आ रही हैं। इसे उन्होंने पाउडर ब्लू स्ट्राइप्स वाली हाई वेस्ट पैंट्स और ब्लेजर से स्टाइल किया है।
Photo : Instagram
हिना ने इस स्टाइलिश और शोवर ड्रेस के साथ लेमन रंग के हाई हील्ड पहने हुए हैं, जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा है।
Photo : Instagram
हिना के मेकअप की बात करें तो सटल लिपस्टिक के साथ येलो आईशेडो और ब्लू आईलाइनर बेहद डिफरेंट और ट्रेंडी लग रहा है।
Photo : Instagram
वहीं हिना के हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने क्रिपिंग कर साइड पार्टिंग के साथ लो बन बनाया हुआ है। उन्होंने अपने लुक को सिल्वर ड्रॉप ईयररिंग्स से एक्सेसराइज किया है।
Photo : Instagram
इस ड्रेस में फोटोशूट करवाते हुए हिना ने कई तरह के पोज दिए। आउटफिट से लेकर मेकअप और हेयरस्टाइल तक, यूजर्स हिना के लुक की तारीफ कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
ऋषि कपूर को कैंसर होने की बात सुन ऐसा हो गया था रणबीर कपूर का हाल