मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. aishwarya rai bachchan latest photoshoot for peacock magazine viral on social media
Written By

मैग्जीन के कवर पेज पर छाया ऐश्वर्या राय बच्चन का ग्लैमरस अंदाज

मैग्जीन के कवर पेज पर छाया ऐश्वर्या राय बच्चन का ग्लैमरस अंदाज - aishwarya rai bachchan latest photoshoot for peacock magazine viral on social media
ऐश्वर्या राय बच्चन भले ही फिल्मों में कम नजर आती हो, लेकिन उनका नाम आज भी बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार हैं। ऐश्वर्या हमेशा अपने फैशन सेंस के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं।

हाल में ही ऐश्वर्या ने एक मैगजीन कवर के लिए फोटोशूट कराया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के बीच वायरल हो रही हैं।
यह फोटोशूट ऐश्वर्या ने पीकॉक मैग्जीन के लिए करवाया है। डिजाइनर जोड़ी फाल्गुनी शेन पीकॉक के बनाए ऑउटफिट्स में ऐश्वर्या कमाल लग रही है। तस्वीर में ऐश्वर्या रेड कलर के तीन लेयर्स और फेदर डिटेलिंग गाउन में नजर आ रही हैं। जिसमें लॉग टेल भी है।
तस्वीर में ऐश्वर्या सामन पिंक कलर का खूबसूरत आउटफिट्स पहने नजर आ रही है। इस लुक में वह बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस नजर आ रही हैं। इसके ही ऐश्वर्या ने न्यूड मेकअप और सटल लिपस्टिक के साथ अपने लुक को पूरा किया है।
ऐश्वर्या डायरेक्टर मणिरत्नम की अगली फिल्म पोंनियिन सेल्वन की शूटिंग जल्द शुरू करने वाली हैं। ये एक रीमेक फिल्म होगी। इसके बारे में ऐश्वर्या ने कहा था कि वे मणिरत्नम संग काम कर रही हैं। हालांकि मणिरत्नम का अभी इसका औपचारिक ऐलान करना बाकी है।
ये भी पढ़ें
तू कहां रहेगी पगली? husband-wife के चटपटे चुटकुले