बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. dalljiet kaur quits show guddan tumse na ho paayega for participating in bigg boss 13
Written By

'बिग बॉस 13' के घर में जाने के लिए इस एक्ट्रेस ने छोड़ा अपना पॉपुलर टीवी शो!

'बिग बॉस 13' के घर में जाने के लिए इस एक्ट्रेस ने छोड़ा अपना पॉपुलर टीवी शो! - dalljiet kaur quits show guddan tumse na ho paayega for participating in bigg boss 13
Photo : Instagram
सलमान खान का सबसे पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस का नया सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। हर कोई यह जानने के लिए बेताब है कि इस बार शो में कौन-कौन से सितारें नजर आने वाले हैं? हाल ही में खबर आई है कि शो 'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' में अंतरा जिंदल का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस दलजीत कौर ने 'बिग बॉस 13' के घण में एंट्री करने के लिए शो छोड़ दिया है।

दलजीत कौर अपनी विवादित शादीशुदा जिंदगी को लेकर कई बार सुर्खियों में रह चुकी हैं। रिपोर्ट की मानें तो दलजीत टीवी के सबसे कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 13 में जाने की प्लानिंग कर रही हैं। इसके लिए दलजीत ने अपने शो को अलविदा कह दिया है।
Photo : Instagram
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दलजीत ने शो गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा के मेकर्स को अपने इस फैसले के बारे में भी बता दिया है और अब मेकर्स ने दलजीत के कैरेक्टर यानी अंतरा को निभाने के लिए दूसरी एक्ट्रेस की तलाश भी जारी कर दी है।
बताया जा रहा है कि दलजीत शो में नोटिस पीरियड पर काम कर रही हैं। वो बिग बॉस 13 में हिस्सा लेने वाली हैं। इसके लिए शो के मेकर्स को नई अंतरा की कास्टिंग के बारे में बता दिया गया है। हालांकि इस पूरे मामले पर दलजीत ने कुछ भी ऑफिशियली नहीं कहा है।
Photo : Instagram
बीते दिनों ऐसी खबरें थीं कि बिग बॉस 13 में दलजीत कौर को उनके एक्स हसबैंड शालीन भनोत के साथ पार्टिसिपेट करने के लिए अप्रोच किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने एक्स-कपल को शो के लिए अप्रोच किया है।
Photo : Instagram
दलजीत कौर ने सीरियल 'मंशा' से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह कुमकुम, कैसा ये प्यार है, मानो या ना मानो, इस प्यार को क्या नाम दूं जैसे कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं।
ये भी पढ़ें
प्रभास के स्वभाव के बारे में बता रही हैं श्रद्धा कपूर